menu-icon
India Daily

'चैंपियंस ट्रॉफी में रोहित-विराट की फॉर्म जरुरी', टूर्नामेंट से पहले सुरेश रैना ने कही बड़ी बात

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना का मानना है कि कप्तान रोहित शर्मा और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की फॉर्म आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया की सफलता के लिए बेहद महत्वपूर्ण साबित होगी.

auth-image
Edited By: Garima Singh
Rohit sharma Virat kohli
Courtesy: x

नई दिल्ली, 4 फरवरी : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना का मानना है कि कप्तान रोहित शर्मा और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की फॉर्म आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया की सफलता के लिए बेहद महत्वपूर्ण साबित होगी.

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन 19 फरवरी से 9 मार्च तक पाकिस्तान में होगा, लेकिन भारत अपने सभी मैच दुबई में खेलेगा. इसी संदर्भ में स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत के दौरान रैना ने रोहित और विराट की अहमियत पर जोर दिया.

रोहित-विराट की फॉर्म पर रैना का बड़ा बयान जरुरी 

उन्होंने कहा, "रोहित शर्मा का स्ट्राइक रेट 2023 वनडे विश्व कप के बाद काफी बेहतर हुआ है. उन्होंने तब से 119-120 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं, जिससे वह भारत के सबसे बेहतरीन वनडे बल्लेबाजों में से एक बन गए हैं." रैना ने आगे कहा, "जब आपके पास पिछले शानदार प्रदर्शन का अनुभव होता है, तो यह आत्मविश्वास बढ़ाता है. विराट और रोहित एक-दूसरे के पूरक हैं और दोनों बड़ी पारियां खेलने की क्षमता रखते हैं. यदि वे चैंपियंस ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन करते हैं, तो यह भारत के खिताबी अभियान को मजबूत करेगा."

चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के सामने कड़ी चुनौती

टूर्नामेंट के ग्रुप चरण में भारत को पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के साथ रखा गया है. ये टीमें मजबूत प्रतिद्वंद्वी हैं और भारत के लिए हर मुकाबला चुनौतीपूर्ण होगा.

स्पिन विभाग पर रैना की राय

टीम संयोजन और स्पिन विभाग को लेकर रैना ने कहा, "मुझे लगता है कि रविंद्र जडेजा निश्चित रूप से प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे, क्योंकि वनडे फॉर्मेट में उनका प्रदर्शन शानदार रहा है." उन्होंने कहा, "कुलदीप यादव ने हाल ही में कोई मैच नहीं खेला है, लेकिन अक्षर पटेल लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. दुबई की पिचें तेज गेंदबाजों को स्विंग और मूवमेंट देंगी, लेकिन स्पिनर्स की भी बड़ी भूमिका होगी. कुलदीप, अक्षर और जडेजा को अपनी सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में रहना होगा. रोहित द्वारा चुना गया टीम संयोजन बेहद अहम रहेगा."

इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज होगी अहम

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारत को इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है, जो नागपुर, अहमदाबाद और कटक में होगी। इन मैदानों पर आमतौर पर बड़े स्कोर बनते हैं. रैना के अनुसार, "इस श्रृंखला से रोहित और कोहली को चैंपियंस ट्रॉफी से पहले मैदान पर ज्यादा समय बिताने का मौका मिलेगा, जिससे वे अपनी लय में लौट सकते हैं."

रोहित को आक्रामक बल्लेबाजी जारी रखनी चाहिए

रैना ने रोहित शर्मा के बल्लेबाजी अंदाज को लेकर कहा, "मुझे लगता है कि रोहित को आक्रामक खेल जारी रखना चाहिए. आपने देखा कि उन्होंने 2023 वनडे विश्व कप में किस तरह से बल्लेबाजी की यहां तक कि फाइनल में भी उन्होंने वही रवैया अपनाया था." रैना ने टीम के ओपनिंग कॉम्बिनेशन पर भी चर्चा की और कहा, "मुख्य सवाल यह है कि रोहित के साथ पारी की शुरुआत कौन करेगा? क्या वह शुभमन गिल होंगे? जब भी वे एक साथ बल्लेबाजी करते हैं, तो आक्रामक इरादे साफ नजर आते हैं."

चैंपियंस ट्रॉफी में रोहित-विराट की फॉर्म जरुरी

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की सफलता काफी हद तक रोहित शर्मा और विराट कोहली की फॉर्म पर निर्भर करेगी. इसके अलावा, स्पिन विभाग और सही टीम संयोजन भी अहम भूमिका निभाएगा. इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज भारतीय खिलाड़ियों के लिए बेहतरीन तैयारी का मौका होगी। अब देखना यह होगा कि रोहित और विराट इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में किस तरह का प्रदर्शन करते हैं.