menu-icon
India Daily

Rinku Singh: रिंकू सिंह के दीवाने हुए किंग खान, KKR की रिटेंशन लिस्ट के बने सबसे महंगे खिलाड़ी, 55 लाख से सीधा 13 करोड़

Rinku Singh: केकेआर ने कुल 6 खिलाड़ियों को रिटेन किया है, जिनमें रिंकू सिंह को सबसे अधिक 13 करोड़ रुपये की सैलरी मिली है. रिंकू पिछले कई वर्षों से केकेआर के लिए बहुत कम वेतन पर खेल रहे थे, लेकिन अब उनकी किस्मत ने पलटा खा लिया है.

auth-image
India Daily Live
Rinku Singh Shahrukh khan
Courtesy: Social Media

Rinku Singh: कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने आईपीएल 2025 के लिए अपने रिटेंशन खिलाड़ियों की सूची जारी कर दी है, जिसमें सबसे बड़ा नाम रिंकू सिंह है. KKR ने इस प्रतिभाशाली बाएं हाथ के बल्लेबाज को रिटेन करते हुए उसे सबसे महंगा खिलाड़ी बना दिया है. रिंकू सिंह, जो 2018 से इस फ्रैंचाइजी का हिस्सा हैं. 2024 में इस खिलाड़ी की सैलरी 55 लाख थी लेकिन केकेआर ने इस बार इस खिलाड़ी को सबसे महंगी बोली लगाकर रिटने किया है. किंग खान यानी शाहरुख खान की टीम ने उन्हें 13 करोड़ रुपये देकर रिटेन किया है. 

रिंकू सिंह जो अपने दमदार प्रदर्शन के लिए जाने जाते हैं. वह अकेले दम पर टीम को मैच जिताने की ताकत रखते हैं. वह भारतीय टी20 क्रिकेट टीम का भी हिस्सा हैं. उन्होंने कई मौके पर दमदार प्रदर्शन से दर्शकों का दिल जीता है. KKR ने रिंकू के साथ-साथ सुनील नरेन, वरुण चक्रवर्ती, आंद्रे रसेल, हर्षित राणा और रमनदीप सिंह को भी रिटेन किया है. इस बार की रिटेंशन सूची में खास बात यह है कि KKR ने अपने पूर्व कप्तान श्रेयस अय्यर को रिटेन नहीं किया, जिन्होंने टीम को चैंपियन बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. यह निर्णय सभी के लिए चौंकाने वाला था, लेकिन फ्रैंचाइजी ने रिंकू सिंह को पहले प्राथमिकता दी, जो उनकी बढ़ती लोकप्रियता और प्रदर्शन को दर्शाता है.

चमक गई रिंकू सिंह की किस्तम, अब करोड़ों में मिलेगी सैलरी

रिंकू सिंह की सैलरी में हुई भारी बढ़ोतरी इस बात का प्रमाण है कि उनकी मेहनत और प्रदर्शन ने उन्हें KKR के लिए एक अनिवार्य खिलाड़ी बना दिया है. पिछले सीजन में उनकी सैलरी सिर्फ 55 लाख रुपये थी, लेकिन इस बार की रिटेंशन में उन्हें 12.45 करोड़ रुपये का फायदा हुआ है. इस बढ़ोतरी ने रिंकू की किस्मत को बदल दिया है और उन्हें टीम का सबसे महंगा खिलाड़ी बना दिया है. 2025 सीजन के लिए उन्हें 13 करोड़ रुपये की सैलरी मिलेगी. 

रिंकू के अलावा इन खिलाड़ियों को भी KKR ने किया रिटेन

रिंकू सिंह के अलावा, KKR ने वरुण चक्रवर्ती, सुनील नरेन, और आंद्रे रसेल को 12 करोड़ रुपये में रिटेन किया. हर्षित राणा और रमनदीप सिंह को क्रमशः 4 करोड़ रुपये में रिटेन किया गया. राणा को हाल ही में ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है, जबकि रमनदीप को साउथ अफ्रीका दौरे के लिए चुना गया है.