menu-icon
India Daily

IND vs SA 3rd T20I: रमनदीप सिंह ने इंटरनेशनल क्रिकेट में किया धांसू डेब्यू, पहली बॉल पर जड़ा सिक्स, Video देखकर लें मजे

Ramandeep Video: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में भारत के रमनदीप सिंह को डेब्यू करने का मौका मिला. अपने डेब्यू मुकाबले की पहली ही गेंद पर छक्का जड़कर उन्होंने सभी की ध्यान अपनी ओर खींच लिया.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Ramandeep Singh
Courtesy: Social Media

Ramandeep Video: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे तीसरे T20 मैच में रमनदीप सिंह ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का शानदार आगाज किया. भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या ने मैच की शुरुआत में रमनदीप को उनकी पहली T20I कैप सौंपी, और जैसे ही उन्हें खेलने का मौका मिला, उन्होंने अपनी पहली ही गेंद पर जोरदार छक्का लगाकर सबका ध्यान खींच लिया.

रमनदीप सिंह को बल्लेबाजी करने का मौका 18वें ओवर में मिला, जब रिंकू सिंह आउट हुए. दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाज एंडिले सिमेलाने ने रिंकू सिंह को धीमी गेंद पर क्लीन बोल्ड किया था. जैसे ही रमनदीप ने क्रीज संभाली, सिमेलाने ने उन्हें एक फुल डिलीवरी फेंकी, जो उनके आर्क में आ गई. रमनदीप ने इस मौके का फायदा उठाते हुए इसे लॉन्ग-ऑन के ऊपर से एक शानदार छक्के में तब्दील कर दिया. उनकी पहली गेंद पर यह छक्का उनकी ताकत और शानदार टाइमिंग का सबूत था.

Video में देखें रमनदीप सिंह ने कैसे जड़ा सिक्स

रमनदीप सिंह ने अपनी छोटी पारी में 6 गेंदों पर 15 रन बनाए, जिसमें एक छक्का और एक चौका शामिल था. रमनदीप का यह प्रदर्शन उनके पावर-हिटिंग कौशल को दर्शाता है, जिससे भारतीय टीम को मध्यक्रम में मजबूती मिली. हालांकि, वह अंतिम ओवर में रन आउट हो गए, लेकिन उनकी पारी ने टीम के स्कोर में अच्छा योगदान दिया.

तिलक वर्मा का पहला T20I शतक

इस मैच में तिलक वर्मा को तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए प्रमोट किया गया था, और उन्होंने इस मौके को हाथ से जाने नहीं दिया. तिलक ने शानदार शतक जड़ते हुए अपने करियर का पहला T20I सेंचुरी पूरी की और टीम को एक बड़ा स्कोर बनाने में मदद की. तिलक की इस पारी में शानदार स्ट्रोक्स शामिल थे, जिससे दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए. इसके अलावा, अभिषेक शर्मा ने भी ताबड़तोड़ पचास रन बनाए और टीम का स्कोर 219 रन तक पहुँचाया. हालांकि, अन्य बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सके, लेकिन टीम का समग्र प्रदर्शन मजबूत रहा.