menu-icon
India Daily

दोनों बेटे तैयार...BCCI के इस टूर्नामेंट में जलवा दिखाएगा 'छोटा द्रविड़', ठोक चुका है दोहरा शतक

Rahul dravid Son Anvay Dravid: पूर्व भारतीय कप्तान और हेड कोच रह चुके राहुल द्रविड़ के लिए गुड न्यूज है. बड़े बेटे समित के बाद अब छोटा बेटा भी मैदान पर जलवा दिखाने के लिए तैयार है. अन्वय द्रविड़ को अंडर-16 विजय मर्चेंट ट्रॉफी के लिए कर्नाटक के संभावित खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल किया गया है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Rahul dravid Son Anvay Dravid
Courtesy: Twitter

Rahul dravid Son Anvay Dravid:  राहुल द्रविड़ भारतीय क्रिकेट के लीजेंड हैं. उन्होंने पहले खिलाड़ी और फिर कोच के तौर पर भारतीय क्रिकेट को बढ़ाने में अहम योगदान दिया. अब उनके बेटे भी इस खेल में दम दिखाने के लिए तैयार हैं. द्रविड़ के बड़े बेटे समित इस समय कूच बिहार ट्रॉफी में खेल रहे हैं, वहीं अब उनके छोटे बेटे अन्वय द्रविड़ को अंडर-16 विजय मर्चेंट ट्रॉफी के लिए कर्नाटक की संभावित टीम में चुना गया है. यह टूर्नामेंट 6 दिसंबर से शुरू होने जा रहा है.

अन्वय द्रविड़ को मिली बड़ी खुशखबरी

अन्वय द्रविड़ एक विकेटकीपर-बल्लेबाज हैं. हाल ही में उन्होंने केएससीए अंडर-16 इंटर जोनल टूर्नामेंट में बेंगलुरु जोन की ओर से खेलते हुए तुमकूर जोन के खिलाफ नाबाद दोहरा शतक ठोका था. इससे पहले अन्वय ने राज्य की अंडर-14 टीम की कप्तानी भी की थी. वो अपने पिता की तरह कुछ बड़ा करने के इरादे में होंगे.

कूच बिहार ट्रॉफी में समित का जलवा

राहुल द्रविड़ के बड़े बेटे समित द्रविड़ इस वक्त कूच बिहार ट्रॉफी में कर्नाटक के लिए खेल रहे हैं. उन्होंने बड़ौदा के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था, जिसमें 141 गेंदों में 71 रन बनाए. इस पारी में 11चौके शामिल रहे. इस बढ़िया पारी के बाद भी टीम को हार का सामना करना पड़ा, लेकिन समित ने अपनी बल्लेबाजी से सबका ध्यान खींचा.

मुख्य टीम में चुने जाने की संभावना है

अन्वय द्रविड़ को विजय मर्चेंट ट्रॉफी के लिए मुख्य टीम में चुने जाने की संभावना है.  इस टीम के हेड कोच कुणाल कपूर और गेंदबाजी कोच आदित्य बी सागर होंगे. राहुल द्रविड़ के दोनों बेटे अपनी खेल प्रतिभा से क्रिकेट में एक नई पहचाने की तरफ बढ़ चुके हैं. उनके कंधों पर इस खेल में द्रविड़ परिवार की विरासत को आगे बढ़ाने की चुनौती है.