Paris Olympics 2024: खेलों के महाकुंभ यानी पेरिस ओलंपिक 2024 का आगाज 26 जुलाई से होने जा रहा है, लेकिन भारतीय टीम गुरुवार यानी 25 जुलाई से ही इन गेम्स में तीरंदाजी के साथ अपने अभियान का आगाज कर रही है. लेस इनवैलिड्स गार्डन में होने जा रहे क्वालिफिकेशन राउंड में देश के सभी 6 तीरंदाज हिस्सा लेंगे. इनमें दीपिका कुमारी और तरुणदीप राय जैसे बड़े नाम शामिल हैं, जो चौथा ओलंपिक खेल रहे हैं.
क्वालिफिकेशन में टॉप-10 में जगह बनाना जरूरी
🗓 𝗪𝗔𝗧𝗖𝗛 𝗢𝗨𝗧 𝗙𝗢𝗥 𝗢𝗨𝗥 𝗔𝗥𝗖𝗛𝗘𝗥𝗦 𝗧𝗢𝗠𝗢𝗥𝗥𝗢𝗪!
— India at Paris 2024 Olympics (@sportwalkmedia) July 24, 2024
🏹 The Indian archers will feature in the ranking round in the men's and women's individual categories. Their performance in the ranking round will decide their seeding in the main draw.
👉 𝗙𝗼𝗹𝗹𝗼𝘄… pic.twitter.com/VrJ9zlXvTy
इवेंट डिटेल्स
इवेंट: आर्चरी इंडिविजुअल रैंकिंग राउंड
टीम-1 भारतीय विमेंस तीरंदाजी (दीपिका कुमारी, भजन कौर, अंकिता भकत)
टाइमिंग- दोपहर 1:00 बजे से.
2- भारतीय तीरंदाजी मेंस (तरुणदीप राय, धीरज बोम्मदेवरा, प्रवीण जाधव)
इवेंट टाइमिंग- शाम 5:45 बजे से.
तीरंदाजी में अब तक नहीं दिखा भारत का जलवा
दरअसल, ओलंपिक में 1988 में तीरंदाजी को जोड़ा गया था. तब से लेकर अब तक लगभग हर ओलंपिक खोल में भारतीय तीरंदाज हिस्सा ले रहे हैं, लेकिन अभी तक पोडियम तक पहुंचने में नाकाम रहे हैं. यही वजह है कि भारतीय टीम के लिए ये क्वालिफिकेशन दौर अहम है. इससे पहले तक भारतीय टीम हमेशा निचली वरीयता हासिल करती रही है, जिससे नॉकआउट चरण में उन्हें दक्षिण कोरिया जैसी मजबूत टीम का सामना करना पड़ता है.