menu-icon
India Daily

Paris Olympics 2024: आज 6 भारतीय तीरंदाज साधेंगे निशाना, दीपिका-तरुणदीप पर सबकी नजर, देखें शेड्यूल

Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत का अभियान आज से शुरू हो गया है. देश के 6 तीरंदाज आज लेस इनवैलिड्स में तीरंदाजी रैंकिंग राउंड पर निशाना साधेंगे. पहले दिन होने वाले तीरंदाजी के खेल को भारत में वायकॉम 18 के स्पोर्ट्स18 और डीडी स्पोर्ट्स 1.0 के जरिए टीवी पर लाइव दिखाया जाएगा. इसके अलावा जियोसिनेमा पर भी लाइव स्ट्रीमिंग होगी.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Paris Olympics 2024
Courtesy: Twitter

Paris Olympics 2024: खेलों के महाकुंभ यानी पेरिस ओलंपिक 2024 का आगाज 26 जुलाई से होने जा रहा है, लेकिन भारतीय टीम गुरुवार यानी 25 जुलाई से ही इन गेम्स में तीरंदाजी के साथ अपने अभियान का आगाज कर रही है. लेस इनवैलिड्स गार्डन में होने जा रहे क्वालिफिकेशन राउंड में देश के सभी 6 तीरंदाज हिस्सा लेंगे. इनमें दीपिका कुमारी और तरुणदीप राय जैसे बड़े नाम शामिल हैं, जो चौथा ओलंपिक खेल रहे हैं.

क्वालिफिकेशन में टॉप-10 में जगह बनाना जरूरी


अनुभवी तरुणदीप राय और दीपिका कुमारी के अगुआई में भारतीय टीम को पसंदीदा ड्रॉ हासिल करने के लिए क्वालिफिकेशन में कम से कम टॉप 10 में जगह पक्की करनी होगी. क्वालिफिकेशन राउंड में हर तीरंदाज 72 तीर चलाएगा. इसमें कुल 53 देश के 128 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं, जिनके स्कोर के आधार पर रविवार से शुरू होने वाली मेन नॉकआउट प्रतियोगिता के लिए वरीयता तय की जाएगी.



इवेंट डिटेल्स

इवेंट: आर्चरी इंडिविजुअल रैंकिंग राउंड
टीम-1 भारतीय विमेंस तीरंदाजी (दीपिका कुमारी, भजन कौर, अंकिता भकत)
टाइमिंग- दोपहर 1:00 बजे से.

2- भारतीय तीरंदाजी मेंस (तरुणदीप राय, धीरज बोम्मदेवरा, प्रवीण जाधव)
इवेंट टाइमिंग- शाम 5:45 बजे से.

तीरंदाजी में अब तक नहीं दिखा भारत का जलवा

दरअसल, ओलंपिक में 1988 में तीरंदाजी को जोड़ा गया था. तब से लेकर अब तक लगभग हर ओलंपिक खोल में भारतीय तीरंदाज हिस्सा ले रहे हैं, लेकिन अभी तक पोडियम तक पहुंचने में नाकाम रहे हैं. यही वजह है कि भारतीय टीम के लिए ये क्वालिफिकेशन दौर अहम है. इससे पहले तक भारतीय टीम हमेशा निचली वरीयता हासिल करती रही है, जिससे नॉकआउट चरण में उन्हें दक्षिण कोरिया जैसी मजबूत टीम का सामना करना पड़ता है.