On This Day: आईपीएल 2025 के लिए 31 अक्टूबर यानी आज सभी टीमें अपने रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट जारी करेंगी. आज का दिन महेंद्र सिंह धोनी के लिए खास हैं. वो बतौर अनकैप्ड प्लेयर इस सीजन में नजर आ सकते हैं. आज से ठीक 19 साल पहले महेंद्र सिंह धोनी ने ऐसा कुछ किया था जिसे सदियों तक याद रखा जाएगा. बात 31 अक्टूबर साल 2005 की है. इस दिन एमएस धोनी की आंधी में श्रीलंका टीम उड़ी थी. धोनी ने बल्ले से तबाही मचाते हुए अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेली थी. ये वही दिन था जब दुनिया ने देखा था कि एमएस किसी भी परिस्थिति में बड़ी पारी खेल सकते हैं.
दरअसल, भारत और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज के तहत जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में मुकाबला खेला गया था. उस मैच में धोनी ने 145 गेंदों पर 183 रनों की शानदार पारी खेली थी, जिसमें 15 चौके और 10 छक्के थे. इस पारी से सभी हैरान रह गए थे, क्योंकि उस वक्त धोनी इंटरनेशनल क्रिकेट में नए थे. यह उनके करियर की सबसे यादगार पारी है. वनडे में यह उनका हाई स्कोर भी है.
टीम इंडिया ने जीता था मैच
उस मुकाबले में सचिन तेंदुलकर जल्दी आउट हो गए थे. जिसके बाद धोनी नंबर 3 पर बल्लेबाजी के लिए आए. उन्होंने शुरुआत में सतर्कता बरती, लेकिन बाद में तेजी से रन बनाए और भारत ने 23 गेंद शेष रहते 299 रनों का टारगेट हासिल कर लिया. इस जीत के साथ टीम इंडिया ने 7 मैचों की सीरीज में 3-0 की बढ़त बना ली थी.
धोनी ने बनाया था ये रिकॉर्ड
एमएस धोनी ने 183 रनों की पारी खेलकर वनडे में किसी भी विकेटकीपर द्वारा बनाया गया हाई स्कोर का रिकॉर्ड अपने नाम किया था. इस मामले में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के एडम गिलक्रिस्ट का रिकॉर्ड तोड़ा. धोनी का यह रिकॉर्ड आज भी कायम है.
THE START OF MS DHONI ERA 🇮🇳
— Johns. (@CricCrazyJohns) October 31, 2024
- Dhoni smashed 183* runs from just 145 balls while chasing 299 runs against Muralidharan & Vaas bowling duo "OTD in 2005" - One of the Iconic batting displays in ODI history 🙇 pic.twitter.com/AdSU2sSAFk
सफल रन चेज में भी सबसे ऊंचा स्कोर
धोनी ने इस पारी के साथ सफल रन चेज में सबसे ऊंचा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया, जिसे बाद में शेन वॉटसन ने 2011 वर्ल्ड कप में 185 रन बनाकर तोड़ा था.
धोनी ने 2023 में इस पारी को किया याद
आईपीएल 2023 में सीएसके के साथ जयपुर लौटने पर धोनी ने अपनी इस पारी को याद किया था. उन्होंने कहा था '183 रनों की यह पारी उनके करियर के लिए खास थी, उन्होंने इसे अपने करियर को एक और चांस देने वाली पारी बताया.