NZ vs AUS 1st Test, Nathan Lyon: ऑस्ट्रेलिया ने टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड को 172 रनों के बड़े अंतर से करारी शिकस्त दी. वेलिंगटन में खेले गए इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने कीवी टीम के सामने 369 रनों का टारगेट सेट किया था, जिसका पीछा करते हुए कीवी बैटर 196 रनों पर आलआउट हो गए. इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के स्टार स्पिनर नाथन लायन ने एक बड़ा रिकार्ड अपने नाम किया है. अब वो टेस्ट मैच की चौथी पारी में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए हैं.
Lyon is only behind Warne for the most fourth-innings wickets 🪄
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) March 4, 2024
🔢 https://t.co/0Zk8jIfEPu | #NZvAUS pic.twitter.com/f6vXFJUkqO
नाथन लायन ने टेस्ट की दूसरी पारी में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में दिग्गज गेंदबाज ग्लेन मैक्गा और रंगना हैराथ को पीछे छोड़ा है. न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट की दूसरी पारी में 6 विकेट लेकर नाथन लायन ने यह उपलब्धि हासिल की. अब उनसे आगे सिर्फ महान गेंदबाज शेन वॉर्न हैं, जिन्होंने अपने पूरे करियर में टेस्ट की चौथी इनिंग में 138 शिकार किए थे. 119 विकटों के साथ लायन दूसरे नंबर पर आ गए हैं.
Muthiah Muralidaran, Shane Warne and NATHAN LYON are the only players with a five-for in Test cricket in 9 host countries.
— Cricketopia (@CricketopiaCom) March 3, 2024
pic.twitter.com/G7tic1Z0zO
नाथन लायन ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिनर्स में शामिल हैं. वो अब तक 128 टेस्ट में 527 विकेट निकाल चुके हैं. यह गेंदबाज टेस्ट इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 10 गेंदबाजों में 7वें नंबर पर है. एक पारी में 50 रन देकर 8 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन है. वे अब तक 24 बार 4 जबकि 24 बार 5 विकेट निकाले हैं.
Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!