menu-icon
India Daily

NZ vs AUS: Nathan Lyon ने तोड़ा इस महान गेंदबाज का बड़ा रिकार्ड, 523 विकेट लेकर किया कमाल

NZ vs AUS, Nathan Lyon News Recors: ऑस्ट्रेलिया टीम के स्टार स्पिनर नाथन लायन टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले 7वें गेंदबाज बने हैं.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Nathan Lyon

NZ vs AUS, Nathan Lyon News Recors: ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ऑफ स्पिनर नाथन लायन ने बड़ा कमाल किया है. वे टेस्ट फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले 7 वें गेंदबाज बन गए हैं. इस मामले में उन्होंने वेस्टइंडीज के महान गेंदबाज कार्नली वॉल्स को पछाड़ा है. वॉल्स ने अपने करियर में कुल 519 विकेट झटके थे, अब लायन 523 विकेट के साथ उनसे आगे निकल गए हैं. लायन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में 4 विकेट लेकर यह उपलब्धि हासिल की है. 

दरअसल, ऑस्ट्रेलिया की टीम इन दिनों न्यूजीलैंड दौरे पर है. जहां उसे 2 टेस्ट खेलना है. पहला मुकाबला वेलिंगटन में चल रहा है. जिसका आज तीसरा दिन है. पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 383 रन बनाए थे फिर न्यूजीलैंड को 179 रन पसमेट दिया. दूसरी पारी में कंगारू टीम ने 164 रन बनाए और 368 रनों का टारेगट दिया. जिसका पीछा करते हुए कीवी टीम ने 77 रनों पर अपने 3 विकेट गंवा दिए हैं. पहली पारी में 4 विकेट लेने वाले लायन ने दूसरी पारी में 2 विकेट झटके हैं. 

नाथन लायन का करियर कैसा रहा?

ऑस्ट्रेलिया के इस दिग्गज स्पिनर ने अब तक 128 खेले हैं. इस दौरान वो 523 विकेट ले चुके हैं. पूरे करियर में उनका इकॉनमी 2.94 है. 24 बार वो 4 विकेट ले चुके हैं, जबकि 23 दफा 5 शिकार करने का कमाल किया है. एक पारी में 50 रन देकर 8 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन है. 

महान कार्टनी वॉल्स का करियर कैसा रहा?

कार्टनी वॉल्स वेस्टइंडीज के स्टार गेंदबाज रहे. उन्होंने अपने करियर में कुल 132 टेस्ट खेले और 519 शिकार किए. वे 32 बार 4, जबकि 22 बार 5 विकेट निकाल चुके थे. उनका इकॉनमी 2.53 का रहा.