menu-icon
India Daily

इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच नई टेस्ट सीरीज का ऐलान, इन 2 दिग्गजों के नाम पर रखा गया नाम

Crowe Thorpe Trophy: इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच नई टेस्ट सीरीज का ऐलान किया गया है. यह सीरीज ग्राहम थोर्प और मार्टिन क्रो डेडिकेट की गई है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
New Zealand vs England New bilateral series
Courtesy: Twitter

Crowe Thorpe Trophy: टेस्ट क्रिकेट में एशेज और बॉर्डर-गावस्कर सीरीज 2 बड़ी ट्रॉफी हैं. एशेज इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच होती है, जबकि बॉर्डर गावस्कर सीरीज भरात और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाती है. इस बीच एक और नई टेस्ट सीरीज का ऐलान हुआ है. यह सीरीज इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेली जाएगी. 7 नवंबर को  इंग्लैंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने इसकी जानकारी दी है.

इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच होने वाली इस ट्रॉफी का नाम दोनों देशों के दिग्गज खिलाड़ी ग्राहम थोर्प और मार्टिन क्रो के सम्मान में  'ग्राहम थोर्प-मार्टिन क्रो ट्रॉफी' रखा गया है. इस नई ट्रॉफी को न्यूजीलैंड में तैयार किया जा रहा है और इसका अनावरण सीरीज के शुरू होने से पहले होगा.

ग्राहम थोर्प कौन थे?

ग्राहम थोर्प इंग्लैंड के दिग्गज बैटर थे, उनका हाल ही में निधन हुआ था. इस खिलाड़ी ने 100 टेस्ट मैच खेले, जिसमें उन्होंने 44.66 की औसत से 6744 रन बनाए. उनके करियर में 16 शतक और 39 अर्धशतक शामिल थे. उन्होंने अपना टेस्ट डेब्यू 1993 की एशेज सीरीज में ट्रेंट ब्रिज में किया था और आखिरी टेस्ट जून 2005 में बांग्लादेश के खिलाफ खेला था. वनडे में उन्होंने इंग्लैंड के लिए 82 मैचों में 37.18 की औसत से 2380 रन बनाए, जिसमें 21 अर्धशतक शामिल थे. उनका आखिरी वनडे मैच 2002 में श्रीलंका के खिलाफ लीड्स में था.



मार्टिन क्रो कौन थे?

न्यूजीलैंड के स्टार क्रिकेटर रहे., जिन्होंने 776 टेस्ट में 45.37 की औसत से 5444 रन नाए. उनके नाम टेस्ट में 17 शतक और एक दोहरा शतक है. वनडे के 143 मैचों में इस दिग्गज ने 38.24 की औसत से 4704 रन बनाए. उन्होंने टेस्ट में 14 जबकि वनडे में 29 विकेट भी लिए थे.

न्यूजीलैंड दौरे का शेड्यूल

इंग्लैंड की टीम 3 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इस महीने के अंत में न्यूजीलैंड का दौरा करेगी. सीरीज का आगाज 28 नवंबर से क्राइस्टचर्च में होगा. यह सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दृष्टिकोण से दोनों टीमों के लिए काफी महत्वपूर्ण होगी.

न्यूजीलैंड बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का पूरा शेड्यूल

  1. पहला टेस्ट: 28 नवंबर-2 दिसंबर 2024, हेगले ओवल, क्राइस्टचर्च
  2. दूसरा टेस्ट: 6-10 दिसंबर 2024, बेसिन रिजर्व, वेलिंगटन
  3. तीसरा टेस्ट: 14-18 दिसंबर 2024, सेडन पार्क, हैमिल्टन