Crowe Thorpe Trophy: टेस्ट क्रिकेट में एशेज और बॉर्डर-गावस्कर सीरीज 2 बड़ी ट्रॉफी हैं. एशेज इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच होती है, जबकि बॉर्डर गावस्कर सीरीज भरात और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाती है. इस बीच एक और नई टेस्ट सीरीज का ऐलान हुआ है. यह सीरीज इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेली जाएगी. 7 नवंबर को इंग्लैंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने इसकी जानकारी दी है.
England-New Zealand Test series set to be played for a new trophy commemorating the late Martin Crowe and Graham Thorpe https://t.co/3G7zuRXWxd
— Will Macpherson (@willis_macp) November 6, 2024
मार्टिन क्रो कौन थे?
न्यूजीलैंड के स्टार क्रिकेटर रहे., जिन्होंने 776 टेस्ट में 45.37 की औसत से 5444 रन नाए. उनके नाम टेस्ट में 17 शतक और एक दोहरा शतक है. वनडे के 143 मैचों में इस दिग्गज ने 38.24 की औसत से 4704 रन बनाए. उन्होंने टेस्ट में 14 जबकि वनडे में 29 विकेट भी लिए थे.
न्यूजीलैंड दौरे का शेड्यूल
इंग्लैंड की टीम 3 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इस महीने के अंत में न्यूजीलैंड का दौरा करेगी. सीरीज का आगाज 28 नवंबर से क्राइस्टचर्च में होगा. यह सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दृष्टिकोण से दोनों टीमों के लिए काफी महत्वपूर्ण होगी.
न्यूजीलैंड बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का पूरा शेड्यूल