Mohammed Shami: टीम इंडिया इन दिनों अपने घर में इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. वनडे विश्व कप 2023 के हीरो मोहम्मद शमी इस टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं हैं. वे टखने की चोट से जूझ रहे हैं और रिकवरी पर हैं. भले ही शमी मैदान पर ना हों, लेकिन वो किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में जरूर रहते हैं. एक मीडिया चैनल को दिए इंटरव्यू में शमी ने राम मंदिर और जय श्रीराम को लेकर पूछे गए सवाल पर खुलकर बातचीत की. शमी ने अपने जवाब के जरिए भारत में रहने वाले मुसलमानों को बड़ा पैगाम भी दिया है.
भारत में मुसलमानों का जीना हराम हो गया, मुसलमान डरा हुआ है? जैसे सवालों पर शमी ने कहा 'अगर यहां पर कोई दिक्कत होती और परेशानी होती तो मुस्लिम यहां नहीं रह सकता था, लेकिन वो यहां रह रहे हैं. इसका मतलब है कि दिक्कत नहीं है. कुछ लोग दंगा फसाद चाहते हैं, इसलिए सोशल मीडिया पर इस तरह की खबरें भी सामने आईं.
लौट आओ Mohammed Shami the country is calling you.#Shami#ICCRankings#INDvENG#IPL2024pic.twitter.com/7d3VFq6D8L
— Ankit Duhan (@an_kit_duhann) February 8, 2024
शमी ने अपने गांव में हिंदू मुस्लिम भाईचारे का उदाहरण दिया. उन्होंने कहा 'आप मुझे बताइए मेरे गांव में आधे हिंदू और आधे मुस्लिम हैं. आप यकीन नहीं करोगे वहां लोग एक दूसरे के त्यौहारों में ऐसे जाते हैं जैसे उनका खुद का फेस्टिवल हो. जब होली आती है तो हमें इनवाइट किया जाता है. हम उनके घर खाना भी खाते हैं. अब बातें बनने को तो हमारे ऊपर भी बन जाती हैं कि हम मैच क्यों हार गए. गेंद व्हाइड क्यों डाल दी. इन चीजों का जवाब आप नहीं दे सकते, क्योंकि हर किसी की सोच अलग है.'
Shami said "In all religion, you will come 5 to 10 people who won't like the person from opposite religion - I don't have any objection to it. If Mandir is being built, then what is the problem in saying Jai Shri Ram, say it 1000 times. If I want to say Allahu Akbar then I will… pic.twitter.com/LhYV4Q1kFb
— Johns. (@CricCrazyJohns) February 9, 2024
मोहम्मद शमी ने कहा 'हर धर्म में आप 4-5 लोग ऐसे मिल जाएंगे जो सामने वाले को पसंद नहीं करते हैं. मुझे इस बात से कोई आपत्ति नहीं है. जैसे सजदे वाली बात आई थी. अगर आज आपका मंदिर बन रहा है तो जय श्री राम कहने में किसी को क्या दिक्कत है. हजार बार बोलो न, आप हजार बार बोलो. अगर मुझे अल्लाह उ अकबर बोलना है तो मैं एक हजार बार बोलूंगा क्या ही फर्क पड़ रहा है. इसके किसी का कुछ जाता नहीं है कुछ आता नहीं है, लेकिन भाई जो गेम खेलता है वो खेल सकता है.'
pic.twitter.com/EFqRcpVzvQ
— Drinks Break (@DrinksBreak19) February 9, 2024
We should celebrate Mohammad Shami on and off the field. He has heart of gold.#MohammedShami #INDvsENGTest #ViratKohli #WrestleMania #ElectionResult #U19WorldCup
सोशल मीडिया पर आपको कई बार टारगेट पर लिया गया? इस सवाल जे जवाब में शमी ने कहा मैं इन चीजों को माइंड नहीं करता. मैं अच्छा करने पर विलीव करता है. मैं अच्छा करता हूं तभी यहां बैठा हूं.'
यूपी के अमरोहा से आने वाले मोहम्मद शमी ने वनडे विश्व कप 2023 में घातक गेंदबाजी का जलवा दिखाया था. उन्होंने सबसे ज्यादा 24 शिकार किए थे. हाल में उन्होंने भारत सरकार ने अर्जुन अवार्ड से सम्मानित किया है.
Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!