menu-icon
India Daily

IPL 2025: इस दिग्गज की होगी पुरानी टीम में वापसी, CSK 9 साल बाद खरीदने का बना चुकी है पूरा मन

IPL 2025: रविचंद्रन अश्विन की ने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए 97 मैच खेले हैं, जिनमें उनके नाम 90 विकेट हैं. अब इस लीजेंड की घर वापसी कराई जा सकती है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
IPL auction 2025
Courtesy: Twitter

IPL 2025:  आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन की तैयारियां जोरों पर हैं. सभी दस टीमों ने अपनी रिटेंशन लिस्ट जारी कर दी है. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की नजर इस बार अनुभवी भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन पर है, जिन्हें राजस्थान रॉयल्स (RR) ने अपनी रिटेंशन लिस्ट से रिलीज कर दिया है.

रविचंद्रन अश्विन ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत 2009 में चेन्नई सुपर किंग्स के साथ की थी और 2015 तक टीम का हिस्सा रहे. इस दौरान उन्होंने अपनी शानदार गेंदबाजी से चेन्नई को कई मुकाबले जिताए और खुद को एक कुशल स्पिनर के रूप में स्थापित किया.



इन टीमों के लिए खेल चुके हैं आर अश्विन

2015 के बाद अश्विन ने राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स, पंजाब किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स और हाल ही में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेला है. आईपीएल में अब तक अश्विन ने 180 विकेट अपने नाम किए हैं.

सीएसके ने किन-किन प्लेयर्स को किया रिटेन?

चेन्नई सुपर किंग्स ने मेगा ऑक्शन से पहले कप्तान ऋतुराज गायकवाड़, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, मथीशा पथिराना और एमएस धोनी (अनकैप्ड) को 65 करोड़ में रिटेन किया है. अब उनके पर्स में अभी 55 करोड़ रुपये बचे हैं, जिससे वे अश्विन के लिए बोली लगा सकते हैं.

अश्विन की संभावित वापसी

TOI की रिपोर्ट के अनुसार, सीएसके की विशलिस्ट में ऋषभ पंत के साथ रविचंद्रन अश्विन का नाम भी शामिल है. 38 वर्षीय अश्विन ने कुछ समय पहले चेन्नई के लिए फिर से खेलने की इच्छा जाहिर की थी. अब माना जा रहा है कि अश्विन की घर वापसी हो सकती है.