menu-icon
India Daily

IPL 2025 Mega Auction: पहली दफा नीलामी का हिस्सा बना इस देश का खिलाड़ी, जानें कौन है?

IPL 2025: आईपीएल 2025 में इटली का एक युवा खिलाड़ी नजर आ सकता है. उसने मेगा ऑक्शन के लिए अपना नाम दिया है. 

auth-image
Edited By: India Daily Live
Thomas Jack Draca
Courtesy: Twitter

IPL 2025: आईपीएल 2025 का मंच सज चुका है. 5 अक्टूबर को आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने आगामी मेगा ऑक्शन की तारीखों की घोषणा कर दी है. यह नीलामी 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दाह शहर में आयोजित की जाएगी. इस बार नीलामी के लिए भारत और विदेशी खिलाड़ियों को मिलाकर कुल 1574 खिलाड़ियों ने अपने नाम रजिस्टर करवाए हैं. खास बात यह है कि इसमें पहली बार इटली का एक खिलाड़ी भी शामिल है.

इटली के थॉमस जैक ड्रेका ने दर्ज कराया नाम 

पिछले कुछ सालों में टी20 क्रिकेट ने उन देशों में भी लोकप्रियता हासिल की है, जहां पहले क्रिकेट कम चर्चित था. इस सूची में इटली का नाम भी जुड़ गया है. ईएसपीएन क्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक,  इटली के तेज गेंदबाज थॉमस जैक ड्रेका ने इस बार आईपीएल ऑक्शन के लिए अपना नाम दर्ज कराया है.  24 वर्षीय थॉमस जैक ड्रेका ने इस साल इटली की राष्ट्रीय टीम से टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू किया था. अब तक खेले गए 4 मैचों में उन्होंने 8 विकेट हासिल किए हैं. 

ग्लोबल टी20 लीग का अनुभव 

थॉमस जैक ड्रेका को टी20 फ्रेंचाइजी लीग में खेलने का भी अनुभव है. वह कनाडा में आयोजित ग्लोबल टी20 लीग में ब्रैम्पटन वूल्व्स का हिस्सा रह चुके हैं. इस सीजन में उन्होंने 6 मैचों में 11 विकेट अपने नाम किए थे. इसके अलावा आगामी इंटरनेशनल टी20 लीग में ड्रेका MI एमिरेट्स टीम का हिस्सा हैं. 

204 खिलाड़ियों के स्लॉट खाली हैं

बीते 31 अक्टूबर को सभी 10 फ्रेंचाइजियों ने अपने रिटेन किए गए खिलाड़ियों की सूची जारी की थी. अब नीलामी में कुल 204 खिलाड़ियों के स्लॉट खाली हैं, जिसमें हर टीम अधिकतम 25 खिलाड़ियों का स्क्वाड बना सकती है.