menu-icon
India Daily

'हमारा टारगेट खिताब जीतना है', इस टीम के CEO ने बताई टीम की प्लानिंग, मेगा ऑक्शन पर क्या बोले?

IPL 2025: पंजाब किंग्स ने 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में होने वाले मेगा ऑक्शन से पहले बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह और शशांक सिंह को रिटेन किया है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
IPL 2025 Mega Auction
Courtesy: Twitter

IPL 2025: आईपीएल 2025 की तैयारी पूरी हो चुकी है. अब सभी को मेगा ऑक्शन का इंतजार है, जिसका आयोजन 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में होगा. इस बार पंजाब ने सिर्फ 2 खिलाड़ी रिटेन किए हैं, वो सबसे बड़े पर्स के साथ नीलामी में जाएगी. पंजाब का पूरा फोकस खिताब जीतने पर है. मेगा ऑक्शन की तैयारी के बीच पंजाब किंग्स (PBKS) के सीईओ सतीश मेनन ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने साफ कर दिया कि इस बार कई आश्चर्य देखने को मिलेंगे.

सतीश मेनन ने बताया कि फ्रेंचाइजी 2024 की टीम के कुछ खिलाड़ियों के साथ कोर ग्रुप को बनाए रखेगी. मेनन ने कहा कि इस सीजन में उनकी टीम का लक्ष्य ट्रॉफी जीतना है.

CEO सतीश मेनन का बयान

सतीश मेनन ने कहा, "हमारे पास कोर टीम को मजबूत करने की एक प्लानिंग है. आप ऑक्शन में कई सरप्राइज देखेंगे. कोर ग्रुप को बनते हुए देखना रोमांचक होगा और हमें पूरा विश्वास है कि इस सीजन में हम पूरी ताकत से खेलेंगे.'

प्रभसिमरन सिंह के बारे में क्या बोले सतीश मेनन

सतीश मेनन ने विकेटकीपर बैटर प्रभसिमरन को लेकर कहा 'हमने पिछले छह वर्षों में प्रभसिमरन को विकसित होते देखा है. वह एक भरोसेमंद खिलाड़ी हैं और उन्होंने पिछले साल शानदार पारियां खेली थीं. हमें यकीन है कि वह बड़ी लीग में अपनी जगह बनाने के करीब हैं.'

शशांक सिंह पर पंजाब को बहुत भरोसा

मेनन ने कहा, "शशांक कई पोजीशंस पर बल्लेबाजी कर सकते हैं और उन्होंने पिछले सीजन में अपनी क्षमता दिखाई. वह शानदार फील्डर भी हैं, इसलिए हमने उन्हें रिटेन किया. टीम को उन पर काफी भरोसा है.

रिकी पोंटिंग के आने से टीम को उम्मीदें

PBKS ने इस साल की शुरुआत में रिकी पोंटिंग को हेड कोच नियुक्त किया था. मेनन ने बताया कि पोंटिंग नए और ताजगी भरे विचार लेकर आएंगे. उन्होंने कहा, "यह ऑक्शन हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण होगा. हम अधिकतम पर्स के साथ तैयार हैं और रिकी पोंटिंग के अनुभव का लाभ उठाकर एक बेहतरीन टीम बनाएंगे. हमारा लक्ष्य इस सीजन ट्रॉफी जीतना है.'