IPL 2025: आईपीएल 2025 का मंच तैयार है. रिटेन प्लेयर्स की लिस्ट जारी होने के बाद अब ऑक्शन की तारीखें भी सामने आ चुकी हैं. इस बार 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में खिलाड़ियों पर बोली लगेगी. यह लगातार दूसरा मौका है जब आईपीएल ऑक्शन विदेश में हो रहा है।. पिछले साल का ऑक्शन यूएई के दुबई में हुआ था. इस बार कई स्टार खिलाड़ी नीलामी में उतरने वाले हैं, जिससे रोमांच दोगुना होने की उम्मीद है.
1574 खिलाड़ियों ने कराया रजिस्ट्रेशन
आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन के लिए 1165 भारतीय खिलाड़ियों सहित कुल 1574 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. इनमें 320 कैप्ड खिलाड़ी, 1224 अनकैप्ड खिलाड़ी और 30 एसोसिएट देशों के खिलाड़ी शामिल हैं.
England's record Test wicket-taker James Anderson has registered for the IPL 2025 mega auction 📝 pic.twitter.com/Gb17cUkKSN
— Sky Sports Cricket (@SkyCricket) November 5, 2024
42 साल के जेम्स एंडरसन का नाम सबसे चौंकाने वाला
इस बार ऑक्शन में सबसे चौंकाने वाला नाम 42 वर्षीय दिग्गज गेंदबाज जेम्स एंडरसन का है. एंडरसन ने जुलाई में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया था. हालांकि, उन्होंने रिटायरमेंट के बाद टी20 क्रिकेट खेलने की इच्छा जाहिर की थी. टेस्ट क्रिकेट में 700 से ज्यादा विकेट लेने वाले एंडरसन ने इंग्लैंड के लिए अपना आखिरी T20I मैच 2009 में और आखिरी T20 मैच 2014 में खेला था. मतलब पूरे 11 साल बाद वो टी20 फॉर्मेट में खेलना चाहते हैं.
क्या कहते हैं आंकड़े?
एंडरसन ने अपने इंटरनेशनल करियर में कुल 991 विकेट चटकाए हैं, जो उनके गेंदबाजी कौशल का सबूत है. ईएसपीएन-क्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, इंग्लैंड के इस दिग्गज तेज गेंदबाज ने ऑक्शन के लिए अपना बेस प्राइस 1.25 करोड़ रखा है जो 2 करोड़ के टॉप ब्रैकेट से कम है.