menu-icon
India Daily

IPL 2025 Auction: सऊदी अरब के इस शहर में होगा आईपीएल मेगा ऑक्शन, 24-25 नवंबर को पंत, राहुल-अय्यर में कौन होगा मालामाल?

IPL 2025 Auction: आखिरी समय में स्थान परिवर्तन के बाद, सऊदी अरब के शहर जेद्दाह को इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की मेगा नीलामी की मेजबानी के लिए चुना गया है. 24 और 25 नवंबर को जेद्दाह में मेगा ऑक्शन का भव्य आयोजन होगा.

auth-image
Edited By: India Daily Live
IPL 2025 Auction
Courtesy: Social Media

IPL 2025 Auction: इंडियन प्रीमियर लीगके 2025 मेगा ऑक्शन के आयोजन को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. सऊदी अरब के खूबसूरत तटीय शहर जेद्दाह में इस बार यह रोमांचक इवेंट होने जा रहा है. मेगा ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को आयोजित किया जाएगा. इससे पहले इस आयोजन को रियाद में किया जाना था. लेकिन अब इसे बदल दिया गया है.  जेद्दाह के अबादी अल जौहर एरीना, जिसे बेंचमार्क एरीना के नाम से भी जाना जाता है में मेगा ऑक्शन होगा. इस स्थल के आसपास की सुविधाओं को देखते हुए बीसीसीआई ने अंतिम समय में इस बदलाव का निर्णय लिया. इस मेगा ऑक्शन में केएल राहुल और ऋषभ पंत पर पैसों की बारिश होने वाली है. क्योंकि इन दोनों खिलाड़ियों पर सभी टीमों की नजर है. 

बीसीसीआई ने मंगलवार को जेद्दाह को आधिकारिक तौर पर ऑक्शन स्थल के रूप में घोषित किया. इसके साथ ही यह जानकारी भी दी कि इस बार मेगा ऑक्शन के लिए 1574 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है, जिसमें से 320 अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी हैं, जबकि 1224 खिलाड़ी घरेलू स्तर के और 30 खिलाड़ी एसोसिएट देशों से हैं. यह ऑक्शन दुनिया भर के क्रिकेट प्रेमियों के लिए बड़ी रुचि का विषय बन चुका है, जहां कई बड़े खिलाड़ी नए टीमों में जाने के लिए बेताब होंगे.

भव्य होगा मेगा ऑक्शन

ऑक्शन स्थल अबादी अल जौहर एरीना, होटल शांगरी-ला के करीब स्थित है, जो ऑक्शन स्थल से केवल 10 मिनट की दूरी पर है. बीसीसीआई की संचालन टीम ने सभी फ्रेंचाइजी को वीजा और अन्य लॉजिस्टिक आवश्यकताओं के लिए पहले से ही निर्देश दे दिए हैं, जिससे आयोजन की तैयारियों में कोई कमी न रह जाए.

इन खिलाडि़यों पर होगी पैसों की बारिश

इस बार के ऑक्शन में रिषभ पंत, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, अर्शदीप सिंह और ईशान किशन जैसे शीर्ष खिलाड़ी आकर्षण का केंद्र होंगे. पंत अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग के लिए जाने जाते हैं, वहीं अय्यर की नेतृत्व क्षमता और राहुल की लगातार रन बनाने की काबिलियत ने इन्हें प्रमुख खिलाड़ियों की सूची में जगह दी है. इनके अलावा अर्शदीप सिंह और ईशान किशन भी टी20 फॉर्मेट में अपनी प्रभावशाली उपस्थिति से फ्रेंचाइजियों का ध्यान आकर्षित करेंगे.

कई फ्रेंचाइजियों ने अपने रिटेंशन लिस्ट पहले ही जारी कर दिए हैं, लेकिन ये खिलाड़ी नीलामी में भारी बोली हासिल करने के लिए तैयार हैं. प्रत्येक फ्रेंचाइजी अपने बजट के हिसाब से सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को खरीदने की योजना बना रही है, और इस बात की पूरी संभावना है कि ये स्टार खिलाड़ी ऊंची कीमतों पर बिकेंगे.