IPL 2024: आईपीएल 2024 के हर एक मुकाबले में कोई ना कोई रिकार्ड बन रहा है. 1 मार्च को जब मु्ंबई के वानखेड़े स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस की टीमें मैदान में उतरीं तो हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली MI ने एक खास रिकार्ड अपने नाम कर लिया. वो इस लीग में सबसे ज्यादा मैच 250 मैच खेलने वाली टीम बन गई है. दिलस्प बात ये भी है कि इस टीम ने सीजन का लगातार तीसरा मैच हारा. 250वां मैच टीम के लिए बेहद बुरा रहा, इस तरह इस खास उपलब्धि का किरकिरा भी हो गया.
हम आपके लिए इस लीग की उन छह 7 टीमों की लिस्ट लेकर आए हैं, जिन्होंने 200 से ज्यादा मैच खेले हैं. इस लिस्ट में 5 बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स 6वें नंबर पर है. वहीं मुंबई इंडिंयस पहले नंबर पर काबिज है.
आईपीएल इतिहास की दो सबसे सफल टीमों में मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स हैं. इन दोनों टीमों के पास 5-5 ट्रॉफी हैं. चेन्नई को एमएस धोनी ने 5 बार चैंपियन बनाया है, जबकि मुंबई के लिए रोहित शर्मा ने यह खिताब जिताए हैं. इस बार यह दोनों दिग्गज कप्तानी नहीं कर रहे हैं. चेन्नई की कमान रुतुराज गायकवाड़ के हाथों में है, जबकि हार्दिक पांड्या एमआई को लीड कर रहे हैं.