menu-icon
India Daily

IPL: वो 7 टीमें जिन्होंने खेले हैं सबसे ज्यादा मैच, नंबर 6 पर CSK, टॉप पर कौन?

IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का रोमांच चरम पर है. इस लीग में मुंबई इंडियंस ने एक और खास उपलब्धि हासिल की है. जानिए इसके बारे में...

auth-image
India Daily Live
most matches in IPL

IPL 2024: आईपीएल 2024 के हर एक मुकाबले में कोई ना कोई रिकार्ड बन रहा है. 1 मार्च को जब मु्ंबई के वानखेड़े स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस की टीमें मैदान में उतरीं तो हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली MI ने एक खास रिकार्ड अपने नाम कर लिया. वो इस लीग में सबसे ज्यादा मैच 250 मैच खेलने वाली टीम बन गई है. दिलस्प बात ये भी है कि इस टीम ने सीजन का लगातार तीसरा मैच हारा. 250वां मैच टीम के लिए बेहद बुरा रहा, इस तरह इस खास उपलब्धि का किरकिरा भी हो गया. 

6वें नंबर पर 5 बार की चैंपियन CSK 

हम आपके लिए इस लीग की उन छह 7 टीमों की लिस्ट लेकर आए हैं, जिन्होंने 200 से ज्यादा मैच खेले हैं. इस लिस्ट में 5 बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स 6वें नंबर पर है. वहीं मुंबई इंडिंयस पहले नंबर पर काबिज है. 

  1. मुंबई इंडियंस- 250 
  2. रॉयल चैलेंजर बेंगुलुरु- 244
  3. दिल्ली कैपिटल्स- 241
  4. कोलकाता नाइट राइडर्स- 239
  5. पंजाब किंग्स- 235
  6. चेन्नई सुपर किंग्स- 228
  7. राजस्थान रॉयल्स- 209

आईपीएल की 2 सफल टीमें

आईपीएल इतिहास की दो सबसे सफल टीमों में मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स हैं. इन दोनों टीमों के पास 5-5 ट्रॉफी हैं. चेन्नई को एमएस धोनी ने 5 बार चैंपियन बनाया है, जबकि मुंबई के लिए रोहित शर्मा ने यह खिताब जिताए हैं. इस बार यह दोनों दिग्गज कप्तानी नहीं कर रहे हैं. चेन्नई की कमान रुतुराज गायकवाड़ के हाथों में है, जबकि हार्दिक पांड्या एमआई को लीड कर रहे हैं.