menu-icon
India Daily

INDW vs AUSW: भारत को मिला 152 रनों का टारगेट, रेणुका-दीप्ति को मिले दो-दो विकेट

INDW vs AUSW: भारत को टूर्नामेंट में आगे जाने के लिए बड़ी जीत की दरकार है. भारत के लिए करीबी जीत भी उन्हें मुश्किल स्थिति में डाल सकती है क्योंकि न्यूजीलैंड सोमवार को पाकिस्तान से भिड़ेगा, उसे अपने समीकरणों के बारे में अच्छी तरह पता है. 

auth-image
Gyanendra Sharma
INDW vs AUW
Courtesy: Twitter

INDW vs AUSW:  महिला टी20 विश्व कप में  भारत और ऑस्ट्रेलिया आमने सामने हैं. मैच शारजाह के शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. ऑस्ट्रेलीया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने 152 रनों का टारगेट रखा है. ऑस्ट्रेलिया से ग्रैस हैरिस ने 40, ताहलिया मैक्ग्रा ने 32 और एलिस पेरी ने 32 रन बनाए. भारत के लिए ऑफ स्पिनर दीप्ति शर्मा और तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ने 2-2 विकेट लिए. 1-1 विकेट पूजा वस्त्राकर, श्रेयांका पाटिल और राधा यादव को भी मिला.

भारत ने जहां सिर्फ मैच गंवाया है, वहीं ऑस्ट्रेलिया को टूर्नामेंट में अभी तक हराना बाकी है. ऑस्ट्रेलिया महिला टी20 विश्व कप में लगातार 14 मैच जीत रहा है, लेकिन संयोग से भारत उन्हें हराने वाली आखिरी टीम है, जब उन्होंने 2020 संस्करण में टूर्नामेंट के पहले मैच में जीत हासिल की थी. छह बार की चैंपियन टीम ने अपने तीन मैचों में जीत दर्ज की है. 

ऑस्ट्रेलिया की नियमित कप्तान एलिसा हीली चोट के कारण टीम से बाहर हो गई हैं. उनकी जगह ताहलिया मैकग्राथ ऑस्ट्रेलिया की कमान संभाल रही हैं. ग्रुप ए का हिस्सा भारत- ऑस्ट्रेलिया का टूर्नामेंट में यह चौथा और आखिरी लीग चरण मैच है. भारत को टूर्नामेंट में आगे जाने के लिए बड़ी जीत की दरकार है. भारत के लिए करीबी जीत भी उन्हें मुश्किल स्थिति में डाल सकती है क्योंकि न्यूजीलैंड सोमवार को पाकिस्तान से भिड़ेगा, उसे अपने समीकरणों के बारे में अच्छी तरह पता है. 

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

ऑस्ट्रेलिया: बेथ मूनी (विकेटकीपर), ग्रेस हैरिस, एलिस पेरी, एशले गार्डनर, फोबे लिचफील्ड, ताहलिया मैकग्राथ (कप्तान), जॉर्जिया वेयरहम, एनाबेल सदरलैंड, सोफी मोलिनक्स, मेगन शुट्ट, डार्सी ब्राउन.

भारत: शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्रकार, अरुंधति रेड्डी, श्रेयंका पाटिल, आशा शोभना, रेणुका ठाकुर सिंह.

भारत को चाहिए बड़ी जीत

भारत को प्रतियोगिता में बने रहने और सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने के लिए रविवार को होने वाले मैच में जीत की जरूरत है. हालांकि, अगर ऑस्ट्रेलिया को हराना अपने आप में काफी मुश्किल चुनौती है तो भारत को ऑस्ट्रेलिया के नेट रन रेट से आगे निकलने और सोमवार को न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच के परिणाम से बचने के लिए एक निश्चित अंतर से ऐसा करना होगा. भारत अगर 180 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया को 117 रन पर रोक देता है तो वह ऑस्ट्रेलिया के नेट रन रेट से आगे निकल सकता है, और अगर भारत 160 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया को 98 रन पर रोक देता है, तो भी वह ऑस्ट्रेलिया के नेट रन रेट से आगे निकल सकता है. इसलिए, 60+ रन का अंतर जरूरी है. अगर हरमनप्रीत कौर की टीम 120 रन का पीछा कर रही है, तो उन्हें 10.1 ओवर में जीत हासिल करनी होगी.