बीसीसीआई की सीनियर सिलेक्शन कमिटी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 23 नवंबर से शुरू होने जा रही पांच मैचों की T20 सीरीज की घोषणा कर दी है. इस सीरीज में कई बड़े नाम गायब है जिसमें युजवेंद्र चहल और संजू सैमसन का नाम प्रमुख तौर पर उभर कर सामने आता है.
इसके अलावा वर्ल्ड कप खेल रहे सीनियर खिलाड़ियों को भी मौका नहीं दिया गया है. वनडे क्रिकेट के लीजेंड को मौका ना देना अपेक्षित था लेकिन सैमसन और चहल जैसे खिलाड़ियों को ना चुना बताता है कि चयनकर्ता अगले साल जून में वेस्टइंडीज और यूएस में होने जा रहे T20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए इन खिलाड़ियों पर विचार नहीं कर रहे हैं.
इसी बीच एक और नाम जो सामने आता है जिसको भारतीय क्रिकेट टीम के लिए कंसीडर करना बंद कर दिया है. पीटीआई के मुताबिक यह गेंदबाज हैं- भुवनेश्वर कुमार. पीटीआई के मुताबिक भुवनेश्वर कुमार को अब भारतीय क्रिकेट टीम में चयन के लिए कंसीडर करना बंद कर दिया गया है.
यह खबर भुवनेश्वर के लिए झटका हो सकती है जो 33 साल की उम्र के बाद भारतीय क्रिकेट टीम में अपनी वापसी के लिए कोशिश कर रहे थे. भुवनेश्वर कुमार ने अपना अंतिम टेस्ट मैच साउथ अफ्रीका में 2018 में खेला था. मेरठ का यह गेंदबाज न्यूजीलैंड के खिलाफ 2022 नवंबर में अपना T20 मुकाबला खेल चुका है जो उनका अंतिम इंटरनेशनल मैच था.
भुवनेश्वर कुमार ने अभी तक भारत के लिए 21 टेस्ट मैच खेलते हुए 63 विकेट लिए हैं. वह 121 वनडे मैच खेलते हुए 141 विकेट ले चुके हैं. वे 87 T20 इंटरनेशनल मैच खेलते हुए 90 विकेट हासिल कर चुके हैं. भारत की वनडे और टेस्ट टीम में भुवी के लिए पहले ही कोई जगह नजर नहीं आ रही थी. वहां पर मोहम्मद शमी मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह टीम के फ्रंटलाइन गेंदबाज के तौर पर काम कर रहे हैं.
टी20 क्रिकेट में भी अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, आवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, उमरान मलिक जैसे गेंदबाजों के उभार के बाद भुवी के लिए मौका कम ही था. हालांकि वे आज भी अच्छे स्विंग बॉलर हैं और अपनी फिटनेस पर काम करते हुए कम के कम टी20 फॉर्मट में तो वापसी कर ही सकते हैं. लेकिन ताजा खबर भुवनेश्वर के लिए बड़ा झटका साबित हो सकती है, जिसके मुताबिक मेरठ का स्विंगर इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी पारी खेल चुका है.