menu-icon
India Daily

Wriddhiman Saha Retirement: टीम इंडिया के इस खिलाड़ी ने अचानक इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेकर सबको चौंकाया, जानें क्या IPL में दिखेंगे?

Wriddhiman Saha Retirement: भारत के विकेटकीपर-बैटर ऋद्धिमान साहा ने रविवार को क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि यह रणजी ट्रॉफी का मौजूदा सीजन उनका आखिरी होगा. साहा ने 40 टेस्ट और 9 वनडे मैच खेले हैं और वह टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा शतकों में धोनी और पंत के बाद तीसरे स्थान पर हैं.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Wriddhiman Saha Retirement
Courtesy: X (Twitter)

Wriddhiman Saha Retirement: भारत के विकेटकीपर-बैटर ऋद्धिमान साहा ने रविवार को क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने की घोषणा की. एक सोशल मीडिया पोस्ट में साहा ने कहा कि रणजी ट्रॉफी सीजन उनका लास्ट सीजन होगा. साहा ने भारत के लिए 40 टेस्ट और 9 वनडे मैच खेले हैं. उन्होंने एमएस धोनी के बाद लंबे समय तक रेड बॉल क्रिकेट में भारत के फर्स्ट च्वाइस विकेटकीपर के रूप में खेला है. साहा टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा शतकों के मामले में धोनी और ऋषभ पंत के बाद दूसरे स्थान पर हैं. 

साहा को दुनिया के बेस्ट विकेटकीपर्स में से एक माना जाता है और उन्होंने अपने करियर में 1353 टेस्ट रन बनाए हैं, जिसमें तीन शतक शामिल हैं. साहा ने अपना आखिरी टेस्ट मैच तीन साल पहले, 2021 में, न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था. हालांकि, उन्होंने उस सीरीज में कुछ अहम पारियां खेलीं थीं, लेकिन टीम मैनेजमेंट ने उन्हें टीम से बाहर करने का फैसला किया.

साहा बनाएंगे इस सीजन को यादगार!

साहा ने लिखा, “क्रिकेट के इस प्यारे सफर के बाद, यह सीजन मेरा आखिरी होगा. मैं आखिरी  बार बंगाल का प्रतिनिधित्व करने के लिए सम्मानित महसूस कर रहा हूं. मैं अपनी रिटायरमेंट से पहले केवल रणजी ट्रॉफी खेलूंगा. आइए इस सीजन को यादगार बनाते हैं.”

आईपीएल में नहीं खेलेंगे साहा:

रिपोर्ट के अनुसार, साहा अगले साल के आईपीएल में भाग लेने की संभावना कम है क्योंकि उन्होंने अपकमिंग मेगा ऑक्शन के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है. हालांकि, उन्होंने इस मामले में पब्लिकली कुछ नहीं कहा है लेकिन सूत्रों का कहना है कि ऑक्शन से ठीक पहले इस पर एक आधिकारिक बयान जारी किया जा सकता है. साहा को गुजरात टाइटन्स ने रिटेन नहीं किया, जिसके लिए उन्होंने पिछले तीन साल खेला था.

साहा उन खिलाड़ियों में से हैं जिन्होंने 2008 में आईपीएल की शुरुआत के बाद से हर सीजन में भाग लिया है, और उन्होंने पांच फ्रेंचाइजी का प्रतिनिधित्व किया है - कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR), चेन्नई सुपर किंग्स (CSK), पंजाब किंग्स (PBKS), सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और गुजरात टाइटन्स (GT).

साहा ने पहले कहा था कि वो केवल रेड बॉल क्रिकेट पर फोकस करेंगे और व्हाइट बॉल के कॉम्पेटीशन्स में हिस्सा नहीं लेंगे. अब तक उनकी वापसी खास नहीं रही है, जिसमें उन्होंने दो मैचों में शून्य रन बनाएं हैं और तीन कैच लिए हैं.