नई दिल्ली : भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेला जाने वाला दूसरा टेस्ट मैच त्रिनिदाद के क्वींस पार्क ओवल में 20 जुलाई से खेला जाएगा. गुरुवार को खेले जाने वाले इस मैच में स्पिनरों का बोलबाला देखने को मिलने वाला है. पहले टेस्ट की बात करें तो भारत टीम ने 141 रनों से मैच जीता था. ऐसे में रोहित की सेना दूसरे टेस्ट को जीतकर सीरीज पर कब्जा जमाना चाहेगी.
ऐसी रहने वाली है पिच
त्रिनिदाद में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच की बात करें तो इस पिच पर भी स्पिनर्स का ही पलड़ा भारी दिखाई दे रहा है. हालांकि तेज गेंदबाज भी मैच के शुरुआत में बाउंस और स्विंग का प्रयोग कर सकते हैं. इस पिच पर खेले गए 61 टेस्ट मैचों की बात करें तो 20 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीता है. वहीं 18 मुकाबले पहले गेंदबाजी करने वाली टीम जीतने में कामयाब रही है. इसके साथ ही इस पिच पर पहली पारी का औसत स्कोर 302 का है. वहीं चौथी पारी में यह स्कोर घटकर 168 आ जाता है.
ये हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
गुरुवार से खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच में दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन यह हो सकती है.
वेस्टइंडीज की संभावित प्लेइंग इलेवन-
क्रेग ब्रेथवेट(कप्तान), तेजनारायण चंद्रपॉल, जरमैन ब्लैकवुड, एलिक अथानजे, रेमैन रीफर, जोशुआ डि सिल्वा (विकेटकीपर), जेसन होल्डर, केविन सेंकलेयर, शैनन गेबरियल, रहकीम कॉर्नवाल और अल्जारी जोसेफ.
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन-
यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, ईशान किशन, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट और मोहम्मद सिराज.
इसे भी पढ़ें- रोहित शर्मा के इस बयान ने कर दी ईशान किशन की मौज, जानें क्या बोले कप्तान