menu-icon
India Daily

India vs South Africa 3rd T20: टीम इंडिया के लिए डेब्यू करेगा ये धांसू बल्लेबाज,जानें कौन होगा बाहर, ऐसी हो सकती है प्लेइंग 11

टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने पिछले मैच में बहुत ही खराब प्रदर्शन किया था. बुधवार को होने वाले मैच में उनके लिए खुद को साबित करने का ये बड़ा मौका होगा नहीं तो अगले मैच में कई बदलाव देखे जा सकते हैं.

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
Courtesy: @BCCI X account

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी-20 सीरीज का तीसरा मुकाबला सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में खेला जाएगा.चार मैचों की सीरीज में दोनों टीम इस समय बराबरी पर है. पहले मुकाबले में धमाकेदार जीत हासिल करने वाली टीम इंडिया दूसरे मैच में बल्लेबाजी में फ्लॉप साबित हुई. स्पिनक वरुण चक्रवर्ती की शानदार गेंदबाजी की. इसके बावजूद भारतीय टीम लो स्कोर वाले मैच में हार गई. इसके बाद सूर्यकुमार यादव की कप्तानी और हार्दिक पांड्या की धीमी बल्लेबाजी पर सोशल मीडिया में काफी सवाल उठे. 

बुधवार को खेले जाने मुकाबले में दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन कैसी होगी. इस पर सबकी नजरें है. आइए हम आपको बताते हैं कि टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में किस खिलाड़ी का डेब्यू हो सकता है. पिछले मैच में धीमी विकेट पर टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुए थे. संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा और सूर्य कुमार यादव दोहरे अंकों तक भी नहीं पहुंच पाए. 

भारत की प्लेइंग इलेवन में किसे मिलेगा मौका?
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन की बात करें तो भारतीय टीम एक बदलाव कर सकती है. इस मैच में रमनदीप सिंह टीम इंडिया के लिए डेब्यू कर सकते हैं. हालांकि ऐसा न होने पर विजयकुमार विशक की किस्मत भी खुल सकती है और वो भी डेब्यू कैप पहन सकते हैं. भारतीय तेज गेंदबाज आवेश खान को प्लेइंग इलेवन से हाथ धोना पड़  सकता है. 

 

अभिषेक शर्मा के लिए करो या मरो वाली स्थिति

भारतीय ओपनरों की बात करें तो संजू सैमसन के साथ अभिषेक शर्मा एक बार से टीम इंडिया के लिए सलामी बल्लेबाजों की भूमिका निभाएंगे. दो मैचों से उनका बल्ला नहीं चल पाया है. आज के मैच में वह नहीं चले तो अगले मैच में उनका बाहर बैठना तय दिख रहा है. सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह बतौर बल्लेबाज टीम में खेलेंगे. वहीं हार्दिक पांड्या अक्षर पटेल ऑलराउंडर की भूमिका में होंगे. रवि बिश्नोई और वरुण चक्रवर्ती बतौर स्पिनर टीम में खेलेंगे. तेज गेंदबाज के तौर पर अर्शदीप सिंह का खेलना तय है.दक्षिण अफ्रीका की बात करें तो वो पिछले मैच की विनिंग टीम के साथ खेल सकते हैं.

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन-
संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, रमनदीप सिंह, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह.