India vs New Zealand 3rd Test: टीम इंडिया की घर में शर्मनाक हार हुई है. न्यूजीलैंड ने मुंबई टेस्ट को 25 रनों से जीता. इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने भारत को जीत के लिए 147 रन का टारगेट दिया था, जिसका पीछा करते हुए टीम इंडिया 121 रनों पर सिमट गई. इसत रह उसे 25 रनों से हार मिली. कीवी टीम ने पहली बार भारत में टेस्ट सीरीज जीती है.
इस जीत के साथ ही न्यूजीलैंड ने सीरीज पर 3-0 से कब्जा किया है. इतिहास में इससे पहले कोई भी टीम भारत को उसी के घर में 3-0 से क्लीन स्वीप नहीं कर पाई थी. इसलिए ये शर्मनाक हार है.न्यूजीलैंड की जीत के हीरो एजाज पटेल रहे, जिन्होंने इस मैच में 11 विकेट लिए.
24 साल बाद घर में सूपड़ा साफ हुआ
24 साल बाद भारतीय टीम का अपने घर पर टेस्ट सीरीज में सूपड़ा साफ हुआ है. इससे पहले 2000 में साउथ अफ्रीका ने भारत को 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में हराया था.
New Zealand wrap up a remarkable Test series with a 3-0 whitewash over India following a thrilling win in Mumbai 👏 #WTC25 | 📝 #INDvNZ: https://t.co/XMfjP9Wm9s pic.twitter.com/vV9OwFnObv
— ICC (@ICC) November 3, 2024
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, सरफराज खान, वॉशिंगटन सुंदर, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज और आकाश दीप.
न्यूजीलैंड- टॉम लैथम (कप्तान), डेवोन कॉन्वे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, ईश सोढी, मैट हेनरी, एजाज पटेल, विलियम ओरूर्क.