menu-icon
India Daily

India vs New Zealand 3rd Test: Team India की घर में सबसे शर्मनाक हार, न्यूजीलैंड ने 3-0 से किया क्लीन स्वीप

India vs New Zealand 3rd Test: टीम इंडिया की घर में शर्मनाक हार हुई है. न्यूजीलैंड ने मुंबई टेस्ट को 25 रनों से जीता. क्रिकेट के इतिहास में भारत अपने घर में पहली बार 3-0 से क्लीन स्वीप हुआ है. रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम बुरी तरह हार गई.

auth-image
Edited By: Bhoopendra Rai
India vs New Zealand 3rd Test
Courtesy: Twitter

India vs New Zealand 3rd Test: टीम इंडिया की घर में शर्मनाक हार हुई है. न्यूजीलैंड ने मुंबई टेस्ट को 25 रनों से जीता. इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने भारत को जीत के लिए 147 रन का टारगेट दिया था, जिसका पीछा करते हुए टीम इंडिया 121 रनों पर सिमट गई. इसत रह उसे 25 रनों से हार मिली. कीवी टीम ने पहली बार भारत में टेस्ट सीरीज जीती है. 

इस जीत के साथ ही न्यूजीलैंड ने सीरीज पर 3-0 से कब्जा किया है. इतिहास में इससे पहले कोई भी टीम भारत को उसी के घर में 3-0 से क्लीन स्वीप नहीं कर पाई थी. इसलिए ये शर्मनाक हार है.न्यूजीलैंड की जीत के हीरो एजाज पटेल रहे, जिन्होंने इस मैच में 11 विकेट लिए.

24 साल बाद घर में सूपड़ा साफ हुआ

24 साल बाद भारतीय टीम का अपने घर पर टेस्ट सीरीज में सूपड़ा साफ हुआ है. इससे पहले 2000 में साउथ अफ्रीका ने भारत को 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में हराया था.

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, सरफराज खान, वॉशिंगटन सुंदर, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज और आकाश दीप. 

न्यूजीलैंड- टॉम लैथम (कप्तान), डेवोन कॉन्वे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, ईश सोढी, मैट हेनरी, एजाज पटेल, विलियम ओरूर्क.