IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच हो रहे तीसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड के स्पिनर एजाज पटेल ने बेहतरीन प्रदर्शन किया. वानखेड़े स्टेडियम की पिच पर स्पिन गेंदबाजों का दबदबा रहा, जिसका एजाज ने पूरा फायदा उठाया. पहली पारी में एजाज ने 21.4 ओवरों में 103 रन देकर 5 विकेट झटके. दूसरी पारी में चौथा 4 विकेट लेते ही उन्होंने इयान बॉथम का खास रिकॉर्ड तोड़ दिया. एजाज अब भारत के किसी भी एक स्टेडियम में सबसे ज्यादा विकेट निकालने वाले विदेशी गेंदबाज बने हैं.
A second five-wicket haul for Ajaz Patel in the Test 👊#WTC25 #INDvNZ 📝: https://t.co/6ogANOwEtC pic.twitter.com/ALs9qFOLnE
— ICC (@ICC) November 3, 2024
भारत के एक वेन्यू पर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले विदेशी गेंदबाज
एजाज का मुंबई में दबदबा रहा है
एजाज पटेल ने वानखेड़े स्टेडियम में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है. साल 2021 में खेले गए अपने पहले मैच में उन्होंने दोनों पारियों में कुल 14 विकेट झटके थे, जिसमें दूसरी पारी में 10 विकेट लेकर इतिहास रचा था. इस मैच में भी उनका शानदार प्रदर्शन जारी है और वह दूसरी पारी में और भी विकेट लेने की कोशिश करेंगे.