menu-icon
India Daily

'कोई नहीं है टक्कर में', Ajaz Patel ने रचा इतिहास, भारतीय सरजमीं पर किया ये कमाल

Ajaz Patel: न्यूजीलैंड टेस्ट टीम के स्टार स्पिनर एजाज पटेल ने इतिहास रच दिया है. वो भारतीय सरजमीं पर किसी भी एक मैदान में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले विदेशी गेंदबाज बने हैं.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Ajaz Patel
Courtesy: Twitter

IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच हो रहे तीसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड के स्पिनर एजाज पटेल ने बेहतरीन प्रदर्शन किया. वानखेड़े स्टेडियम की पिच पर स्पिन गेंदबाजों का दबदबा रहा, जिसका एजाज ने पूरा फायदा उठाया. पहली पारी में एजाज ने 21.4 ओवरों में 103 रन देकर 5 विकेट झटके. दूसरी पारी में चौथा 4 विकेट लेते ही उन्होंने इयान बॉथम का खास रिकॉर्ड तोड़ दिया. एजाज अब भारत के किसी भी एक स्टेडियम में सबसे ज्यादा विकेट निकालने वाले विदेशी गेंदबाज बने हैं.

एजाज पटेल अब वानखेड़े स्टेडियम में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले विदेशी गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने इयान बॉथम का 22 विकेट का रिकॉर्ड तोड़ा और 23 विकेट के साथ पहले स्थान पर पहुंच गए.



भारत के एक वेन्यू पर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले विदेशी गेंदबाज

  1. 23 विकेट - एजाज पटेल (न्यूजीलैंड), वानखेड़े
  2. 22 विकेट - इयान बॉथम (इंग्लैंड), वानखेड़े
  3. 18 विकेट - रिची बेनॉड (ऑस्ट्रेलिया), ईडन गार्डन्स
  4. 17 विकेट - कर्टनी वॉल्श (वेस्टइंडीज) वानखेड़े
  5. 16 विकेट - रिची बेनॉड (चेन्नई)
  6. 16 विकेट - नाथन लियोन (ऑस्ट्रेलिया) अरुण जेटली

एजाज का मुंबई में दबदबा रहा है

एजाज पटेल ने वानखेड़े स्टेडियम में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है. साल 2021 में खेले गए अपने पहले मैच में उन्होंने दोनों पारियों में कुल 14 विकेट झटके थे, जिसमें दूसरी पारी में 10 विकेट लेकर इतिहास रचा था. इस मैच में भी उनका शानदार प्रदर्शन जारी है और वह दूसरी पारी में और भी विकेट लेने की कोशिश करेंगे.