menu-icon
India Daily

भारत पाकिस्तान के कई बड़े और पुरानी धुरंधर होंगे आमने-सामने, अमेरिका में धुआंधार मुकाबला

US Master T10 League: अमेरिका में शुरू होने वाली यूएस मास्टर टी10 लीग की शुरुआत होने वाली है. अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके कई महत्वपूर्ण खिलाड़ी इसमें भाग लेने वाले हैं.

auth-image
Edited By: Suraj Tiwari
भारत पाकिस्तान के कई बड़े और पुरानी धुरंधर होंगे आमने-सामने, अमेरिका में धुआंधार मुकाबला

नई दिल्ली : अमेरिका में शुरू होने वाली यूएस मास्टर टी10 लीग की शुरुआत होने वाली है. अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके कई महत्वपूर्ण खिलाड़ी इसमें भाग लेने वाले हैं. इसमें गौतम गंभीर, शाहिद आफरीदी, क्रिस गेल, जैक कैलिस, सुरेश रैना, हरभजन सिंह जैसे सभी बडे़ स्टार खिलाड़ी जोर आजमाइश करते नजर आएंगे. इसकी मेजबानी क्रिकेट में अपने आप को स्थापित करने में जुटा हुआ है. इस लिग को लेकर दुनिया के सभी क्रिकेट प्रेमी फिर से इंतजार कर रहे हैं.

यूएस मास्टर टी10 लीग

इसमें दुनिया भर के क्रिकेट से संन्यास ले चुके खिलाड़ियों के लिए आयोजित की जाती है. इसके अलावा अबु धाबी टी10, इंडियन मास्टर टी10, श्रीलंका टी10 ये लीग भी आयोजित की गई है. यह लीग 10-10 ओवर का खेला जाएगा. 18 अगस्त से लेकर 27 अगस्त तक खेली जाएगी. जिसमें सभी मैच फ्लोरिडा में खेला जाएगा. इसका प्रसारण टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स 1 और स्टार स्पोर्ट्स हिंदी पर देखा जा सकता है.

इन टीमों के बीच होगा मुकाबला

इस टूर्नामेंट में कुल 6 टीमें हिस्सा लेंगी. जिसमें न्यू जर्सी ट्राइटन्स, अटलांटा राइडर्स, कैलिफोर्निया नाइट्स, मॉरिसविल यूनिटी, न्यूयॉक वॉरियर्स और टेक्सास चार्जर्स नाम की टीमें हिस्सा ले रही है. इस लीग में सभी टीमें एक-एक बार आपस में भिड़ेगे. इस लीग में कुल 21 मैच खेले जाएंगे. आखिर में प्वांइट टेबल के आधार पर टॉप-4 में रहने वाली टीमों के बीच 3 प्लेऑफ मैच खेले जाएंगे और अंत में फाइनल खेला जाएगा.

इसे भी पढ़ें-  PCB ने अपनी बेइज्जती कराके फिर से शेयर किया नया वीडियो, इमरान खान को शामिल करके अब इस दिग्गज को किया बाहर