कौन हैं Brendan Doggett? जिनके सामने ताश के पत्तों की तरह बिखर गई टीम इंडिया

India A vs Australia A: भारत और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच अनऑफिशियल टेस्ट चल रहा है. इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के एक अनजान गेंदबाज ने कमाल की गेंदबाजी की. इस गेंदबाज के सामने टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ियों ने घुटने टेक दिए.

Twitter
Bhoopendra Rai

India A vs Australia A:  भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अगले महीने यानी नवंबर में 5 मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेली जानी है. इस सीरीज से पहले इंडिया ए और ऑस्ट्रेलिया ए टीमों के बीच अनऑफिशियल टेस्ट खेला जा रहा है. इस सीरीज के पहले ही मैच में टीम इंडिया ने निराशाजनक प्रदर्शन किया. पहली पारी में भारतीय टीम 107 रन ही बना सकी और ताश के पत्तों की तरह बिखर गई. रुतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में टीम इंडिया के स्टार प्लेयर फ्लॉप रहे.

दिवाली के दिन 31 अक्टूबर को इंडिया ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच पहले अनऑफिशियल टेस्ट का आगाज हुआ है. यह मुकाबला मैके के ग्रेट बैरियर रीफ एरिना में खेला जा रहा है. खेल के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ए के तेज गेंदबाज ब्रेंडन डोगेट ने अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से टीम इंडिया की कमर तोड़ दी. उन्होंने धारदार गेंदबाजी करते हुए 11 ओवर में केवल 15 रन देकर 6 विकेट झटके, उन्होंने 6 मेडन ओवर भी फेंके.  



कौन हैं ब्रेंडन डोगेट?

ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड में जन्मे ब्रेंडन डोगेट की उम्र 30 साल है. वो तेज गेंदबाजी करते हैं. इस गेंदबाज ने साल 2017 में फर्स्ट क्लास क्रिकेट में कदम रखा था. वो अब तक 37 फर्स्ट क्लास मैचों में 29.60 की औसत से 127 विकेट ले चुके हैं. लिस्ट ए क्रिकेट में उन्होंने 14 मैचों में 21 विकेट और टी20 में 42 मैचों में 40 विकेट चटकाए हैं. यह खिलाड़ी बिग बैश लीग में एडिलेड स्ट्राइकर्स, ब्रिस्बेन हीट और सिडनी थंडर के लिए खेल चुका है.

मैच का हाल

अगर मैच की बात करें तो पहले दिन का खेल पूरा हो चुका है. भारत ने 107 रन किए थे. जवाब में ऑस्ट्रेलिया ए ने 39 ओवरों में 4 विकेट खोकर 99 रन बना लिए हैं. कंगारू टीम के लिए कूपर कैनोली 14 जबकि नाथन मैकस्वीनी 29 रन बनाकर नाबाद हैं. भारत के लिए मुकेश कुमार ने 2 और प्रसिद्ध कृष्णा ने 2 विकेट निकाले हैं.