India A vs Australia A: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अगले महीने यानी नवंबर में 5 मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेली जानी है. इस सीरीज से पहले इंडिया ए और ऑस्ट्रेलिया ए टीमों के बीच अनऑफिशियल टेस्ट खेला जा रहा है. इस सीरीज के पहले ही मैच में टीम इंडिया ने निराशाजनक प्रदर्शन किया. पहली पारी में भारतीय टीम 107 रन ही बना सकी और ताश के पत्तों की तरह बिखर गई. रुतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में टीम इंडिया के स्टार प्लेयर फ्लॉप रहे.
- Golden duck for Ruturaj.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 31, 2024
- Duck for Nitish Reddy.
- 4 for Kishan.
- 7 for Easwaran.
- 9 for Indrajith.
- 21 by Sudharsan.
- 23 by Saini.
- 36 by Padikkal.
INDIA A BOWLED OUT FOR JUST 107 VS AUSTRALIA A...!!! 🤯 pic.twitter.com/ctzsY61iKr
डोगेट इन खिलाड़ियों का किया शिकार
ऑस्ट्रेलिया ए के कप्तान नाथन मैकस्वीने ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का मौका दिया था. शुरुआत से ही भारतीय टीम की स्थिति खराब रही और उन्होंने 17 रन के स्कोर पर 2 विकेट गंवा दिए. कप्तान ऋतुराज का खाता नहीं खुला. साई सुदर्शन और देवदत्त पडिक्कल ने 15 रन की साझेदारी की, लेकिन डोगेट ने अपने पहले ही ओवर में साई सुदर्शन को आउट कर भारत को झटका दिया. इसके बाद पडिक्कल, ईशान किशन, नीतीश रेड्डी, मानव सुथार और प्रसिद्ध कृष्णा का भी शिकार किया.
Castled!! Brendan Doggett has a career-best SIX wickets 🔥 #AUSAvINDA pic.twitter.com/SJaozmlZt7
— cricket.com.au (@cricketcomau) October 31, 2024
कौन हैं ब्रेंडन डोगेट?
ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड में जन्मे ब्रेंडन डोगेट की उम्र 30 साल है. वो तेज गेंदबाजी करते हैं. इस गेंदबाज ने साल 2017 में फर्स्ट क्लास क्रिकेट में कदम रखा था. वो अब तक 37 फर्स्ट क्लास मैचों में 29.60 की औसत से 127 विकेट ले चुके हैं. लिस्ट ए क्रिकेट में उन्होंने 14 मैचों में 21 विकेट और टी20 में 42 मैचों में 40 विकेट चटकाए हैं. यह खिलाड़ी बिग बैश लीग में एडिलेड स्ट्राइकर्स, ब्रिस्बेन हीट और सिडनी थंडर के लिए खेल चुका है.
मैच का हाल
अगर मैच की बात करें तो पहले दिन का खेल पूरा हो चुका है. भारत ने 107 रन किए थे. जवाब में ऑस्ट्रेलिया ए ने 39 ओवरों में 4 विकेट खोकर 99 रन बना लिए हैं. कंगारू टीम के लिए कूपर कैनोली 14 जबकि नाथन मैकस्वीनी 29 रन बनाकर नाबाद हैं. भारत के लिए मुकेश कुमार ने 2 और प्रसिद्ध कृष्णा ने 2 विकेट निकाले हैं.