Dhruv Jurel: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 नवंबर से पांच मैचों की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का आगाज होने जा रहा है. पर्थ में पहला टेस्ट खेला जाएगा. इस सीरीज से पहले मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया-ए और भारत-ए के बीच एक अनौपचारिक टेस्ट मैच खेला जा रहा है, जिसमें वो खिलाड़ी भी शामिल हैं, जिन्हें बॉर्डर गावस्कर सीरीज के लिए टीम इंडिया में जगह मिली है.
TAKE A BOW, DHRUV JUREL. 🫡
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 7, 2024
India were 11/4 and he played a masterclass of 80 (185). A fighter's innings by Jurel, he saved India from a collapse at the MCG. 🇮🇳 pic.twitter.com/kUzYDoD7EB
बड़े शॉट्स लगाने की क्षमता
ध्रुव जुरेल के पास दबाव में भी बड़े शॉट लगाने की क्षमता है. इस साल फरवरी में इंग्लैंड के खिलाफ रांची टेस्ट मैच में भी उन्होंने ऐसी ही जुझारू पारी खेली थी, जिसमें उन्होंने 90 रन बनाए थे, उस मैच में उन्होंने भारत को हारने वाली स्थिति से बाहर निकाला था. इस पारी ने फैंस को महेंद्र सिंह धोनी की याद दिलाई थी और उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' का अवॉर्ड मिला था. इसके बाद से ही वो टीम इंडिया का हिस्सा हैं.
Walked in at 11-4, stood tall at one end to deliver 𝘈 gem 🇮🇳
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) November 7, 2024
This is Dhruv Jurel one day after landing in Australia! 💪🔥 pic.twitter.com/yjARuA7WeC
कैसा है जुरेल का टेस्ट क्रिकेट करियर?
ध्रुव जुरेल ने अब तक खेले गए 3 टेस्ट मैचों में 63.33 की औसत से 190 रन बनाए हैं और उनका सर्वोत्तम स्कोर 90 रन है. उनकी आक्रामकता और संयम को देखते हुए टीम मैनेजमेंट उन्हें ओपनिंग का मौका दे सकता है, खासकर जब केएल राहुल की खराब फॉर्म और रोहित शर्मा की अनुपस्थिति टीम के सामने चुनौती बने हुए हैं.