menu-icon
India Daily

Australia A vs India A: 80 रन ठोक ऑस्ट्रेलिया में बचाई टीम की लाज, अब रोहित की जगह करेगा ओपनिंग? जानिए कौन है ये हीरो

Dhruv Jurel: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में अगर रोहित शर्मा शुरुआती मैच मिस करते हैं तो ध्रुव जुरेल उनकी जगह ओपनिंग कर सकते हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ 80 रनों की जरूरी पारी खेलकर ओपनिंग के लिए दावा ठोका है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Dhruv Jurel
Courtesy: Twitter

Dhruv Jurel: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 नवंबर से पांच मैचों की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का आगाज होने जा रहा है. पर्थ में पहला टेस्ट खेला जाएगा. इस सीरीज से पहले मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया-ए और भारत-ए के बीच एक अनौपचारिक टेस्ट मैच खेला जा रहा है, जिसमें वो खिलाड़ी भी शामिल हैं, जिन्हें बॉर्डर गावस्कर सीरीज के लिए टीम इंडिया में जगह मिली है.

बताया जा रहा है कि टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा निजी कारणों के चलते पहला 2 टेस्ट मिस कर सकते हैं. अगर रोहित पहले या दूसरे टेस्ट में नहीं खेल पाते तो कोच गौतम गंभीर और टीम मैनेजमेंट के लिए उनका विकल्प चुनने में मुश्किल होगी, क्योंकि केएल राहुल और अभिमन्यू ईश्वरन खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. ऐसे में एक खिलाड़ी का नाम सामने आया है, जो ऑस्ट्रेलियाई पिचों पर पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड की घातक गेंदबाजी का सामना करने के तैयार है.

ये खिलाड़ी और कोई नहीं बल्कि इंडिया ए के लिए खेल रहे ध्रुव जुरेल हैं, जिन्होंने दूसरे अनऑफिशियली टेस्ट में 80 रन ठोकर टीम इंडिया की लाज बचाई है.

ध्रुव जुरेल बनेंगे नए ओपनर?

ध्रुव जुरेल तकनीकी रूप से मजबूत बल्लेबाज हैं और उनके हालिया प्रदर्शन से उनकी क्षमता भी साफ नजर आ रही है.  उन्होंने ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ खेले गए अनौपचारिक टेस्ट मैच में 186 गेंदों में 80 रन बनाए. उछाल भरी मेलबर्न की पिच पर इस प्रकार की पारी खेलना आसान नहीं था, लेकिन उन्होंने अपनी तकनीक और संयम का बेहतरीन प्रदर्शन किया.  इस पारी में जुरेल ने 6 चौके और 2 छक्के भी लगाए. भारत ने पहली पारी में 161 रन बनाए, जिनमें जुरेल के अकेले 80 रन शामिल हैं. उनकी इस पारी के बाद टीम मैनेजमेंट उन्हें ओपनिंग का मौका दे सकता है.



बड़े शॉट्स लगाने की क्षमता

ध्रुव जुरेल के पास दबाव में भी बड़े शॉट लगाने की क्षमता है. इस साल फरवरी में इंग्लैंड के खिलाफ रांची टेस्ट मैच में भी उन्होंने ऐसी ही जुझारू पारी खेली थी, जिसमें उन्होंने 90 रन बनाए थे, उस मैच में उन्होंने भारत को हारने वाली स्थिति से बाहर निकाला था. इस पारी ने फैंस को महेंद्र सिंह धोनी की याद दिलाई थी और उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' का अवॉर्ड मिला था. इसके बाद से ही वो टीम इंडिया का हिस्सा हैं.



कैसा है जुरेल का टेस्ट क्रिकेट करियर?

ध्रुव जुरेल ने अब तक खेले गए 3 टेस्ट मैचों में 63.33 की औसत से 190 रन बनाए हैं और उनका सर्वोत्तम स्कोर 90 रन है. उनकी आक्रामकता और संयम को देखते हुए टीम मैनेजमेंट उन्हें ओपनिंग का मौका दे सकता है, खासकर जब केएल राहुल की खराब फॉर्म और रोहित शर्मा की अनुपस्थिति टीम के सामने चुनौती बने हुए हैं.