menu-icon
India Daily

IND vs WI: टीम हारी, लेकिन कप्तान Shai Hope ने शतक ठोक रचा इतिहास, कोहली-बाबर भी पीछे रह गए

IND vs WI: वेस्टइंडीज की वनडे टीम के कप्तान शाई होप ने करियर की 17वें सेंचुरी जमाकर 2 बड़े रिकॉर्ड बनाए हैं.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Shai Hope
Courtesy: Twitter

IND vs WI: इन दिनों वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों वनडे सीरीज चल रही है. पहला मुकाबला विंडीज ने जीता था, जबकि दूसरे में उसे हार मिली. इंग्लैंड ने 5 विकेट से शानदार जीत दर्ज की और सीरीज को बराबर कर लिया. अब आखिरी मैच 6 नवंबर को खेला जाना है, जो डिसाइडर मैच होगा. दूसरे वनडे में भले ही विंडीज हार गई हो, लेकिन कप्तान शाई होप ने अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीता और2 रिकॉर्ड बना दिए.

एंटिगुआ में खेले गए इस मैच में वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 328 रन बनाए. होप ने 127 गेंदों पर 117 रन की पारी खेली, जिसमें 8 चौके और 4 छक्के शामिल थे. इस पारी के साथ होप ने वनडे क्रिकेट में दो बड़े रिकॉर्ड बनाए.



2020 से अब तक सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी

शाई होप का यह वनडे करियर का 17वां शतक था. खास बात यह है कि 2020 से शुरू हुए इस दशक में होप सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने इस अवधि में 9 शतक लगाए हैं, जिसके दम पर वो  बाबर आजम (8 शतक) और विराट कोहली (7 शतक) को पीछे छोड़ चुके हैं.



डेसमंड हेंस की बराबरी

शाई होप अब वेस्टइंडीज के लिए वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ियों की सूची में तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. उन्होंने 17 शतकों के साथ डेसमंड हेंस की बराबरी की. वेस्टइंडीज के लिए वनडे में सबसे ज्यादा शतक क्रिस गेल (25 शतक) के नाम हैं, जबकि दूसरे स्थान पर ब्रायन लारा (19 शतक) हैं.