IND vs WI: इन दिनों वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों वनडे सीरीज चल रही है. पहला मुकाबला विंडीज ने जीता था, जबकि दूसरे में उसे हार मिली. इंग्लैंड ने 5 विकेट से शानदार जीत दर्ज की और सीरीज को बराबर कर लिया. अब आखिरी मैच 6 नवंबर को खेला जाना है, जो डिसाइडर मैच होगा. दूसरे वनडे में भले ही विंडीज हार गई हो, लेकिन कप्तान शाई होप ने अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीता और2 रिकॉर्ड बना दिए.
Shai Hope has registered the most ODI centuries in the ongoing decade 💯🙌 pic.twitter.com/TLTA70vydF
— Sport360° (@Sport360) November 2, 2024
2020 से अब तक सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी
शाई होप का यह वनडे करियर का 17वां शतक था. खास बात यह है कि 2020 से शुरू हुए इस दशक में होप सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने इस अवधि में 9 शतक लगाए हैं, जिसके दम पर वो बाबर आजम (8 शतक) और विराट कोहली (7 शतक) को पीछे छोड़ चुके हैं.
Shai Hope now has only Gayle and Lara ahead of him 🔥 #WIvENG pic.twitter.com/gabB38F0xI
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) November 2, 2024
डेसमंड हेंस की बराबरी
शाई होप अब वेस्टइंडीज के लिए वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ियों की सूची में तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. उन्होंने 17 शतकों के साथ डेसमंड हेंस की बराबरी की. वेस्टइंडीज के लिए वनडे में सबसे ज्यादा शतक क्रिस गेल (25 शतक) के नाम हैं, जबकि दूसरे स्थान पर ब्रायन लारा (19 शतक) हैं.