IND vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले भगवान जगन्नाथ की शरण मं पहुंचे सूर्या-गंभीर, देखें वीडियो
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज की शुरुआत आज से हो रही है. इस सीरीज से पहले कप्तान सूर्यकुमार यादव और कोच गौतम गंभीर जगन्नाथ मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे.
नई दिल्ली: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का आगाज मंगलवार से होने जा रहा है. पहला मैच ओडिशा के कटक स्थित बाराबती स्टेडियम में खेला जाएगा.
इस महत्वपूर्ण सीरीज से ठीक एक दिन पहले भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव और हेड कोच गौतम गंभीर पुरी के विश्व प्रसिद्ध जगन्नाथ मंदिर पहुंचे और भगवान जगन्नाथ का आशीर्वाद लिया. इसका वीडियो सामने आया है.
टीम इंडिया ने मिलकर लिया आशीर्वाद
सूर्या और गंभीर के साथ-साथ युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा, फील्डिंग कोच टी दिलीप, बैटिंग कोच सीतांशु कोटक और कई सपोर्ट स्टाफ सदस्य भी मंदिर पहुंचे. कप्तान सूर्यकुमार यादव की पत्नी देविशा शेट्टी भी इस दौरान उनके साथ थीं.
पूरी टीम ने भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा के दर्शन किए और सीरीज में अच्छे प्रदर्शन की कामना की. मंदिर परिसर में खिलाड़ियों को देखने के लिए भारी संख्या में प्रशंसक जमा हो गए थे. सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे ताकि खिलाड़ी बिना किसी परेशानी के दर्शन कर सकें.
यहां पर देखें वीडियो-
स्थानीय लोगों में खुशी की लहर
पुरी जिला एथलेटिक एसोसिएशन के सचिव रबी शंकर प्रतिहारी ने इस मौके पर कहा, 'टीम इंडिया का जगन्नाथ जी का आशीर्वाद लेना बहुत शुभ संकेत है. कप्तान, कोच और बाकी खिलाड़ी सभी आए और दर्शन किए. मुझे पूरा विश्वास है कि भगवान के आशीर्वाद से भारतीय टीम इस सीरीज में शानदार प्रदर्शन करेगी.'
दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर की उम्मीद
यह सीरीज दोनों देशों के लिए इसलिए भी खास है क्योंकि टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल भारत और साउथ अफ्रीका के बीच ही खेला गया था. उस बार भारत ने खिताब जीता था.
अब मेहमान टीम भारत में पहले ही टेस्ट सीरीज 2-0 से जीत चुकी है, जबकि वनडे सीरीज 1-2 से हारने के बावजूद उसने कड़ी चुनौती पेश की थी. अब टी20 में भी प्रोटीज कड़ी टक्कर देने के लिए तैयार हैं.
टी20 सीरीज का रोमांच
ऐसे में पांच मैचों की टी20 सीरीज में दोनों टीमों के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा. भारतीय टीम भगवान जगन्नाथ का आशीर्वाद लेकर मैदान पर उतरेगी, तो प्रशंसक भी यही उम्मीद कर रहे हैं कि सूर्या ब्रिगेड एक बार फिर धमाकेदार प्रदर्शन करेगी.