IND vs SA: सूर्यकुमार यादव के निशाने पर रोहित-विराट, टी20 सीरीज में रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा सकते हैं सूर्या
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज की शुरुआत आज से हो रही है. इस सीरीज में टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा सकते हैं.
नई दिल्ली: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज की शुरुआत मंगलवार, 9 दिसंबर यानी आज से होने वाली है. इस सीरीज में भारत के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव बड़ा कारनामा कर सकते हैं.
सूर्या के पास रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गजों की लिस्ट में जगह बनाने के मौका है. भारतीय कप्तान पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं और टी20 वर्ल्ड कप से पहले वे अपनी पुरानी लय हासिल करना चाहेंगे.
टी20 सीरीज की शुरुआत
5 मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत 9 दिसंबर से होगी. इसका पहला मैच कटक के बाराबाती स्टेडियम में खेला जाएगा. इससे पहले टेस्ट सीरीज को साउथ अफ्रीका ने 2-0 से अपने नाम किया था. तो वहीं वनडे सीरीज में मेन इन ब्लू ने 2-1 से जीत दर्ज की. अब दोनों टीमें टी20 सीरीज में भिड़ने को तैयार हैं.
सूर्यकुमार यादव के पास बड़ा मौका
सूर्या अगर इस 5 मैचों की टी20 सीरीज में 246 रन बना लेते हैं, तो उनके टी20 इंटरनेशनल में 3000 रन पूरे हो जाएंगे. भारत के लिए अब तक ऐसा कारनामा सिर्फ रोहित शर्मा और विराट कोहली कर सके हैं. ऐसे में सूर्या ऐसा करने वाले तीसरे बल्लेबाज बन जाएंगे.
59 रन दूर सूर्या
इसके अलावा सूर्या को टी20 क्रिकेट में 9000 रन पूरे करने के लिए 59 रनों की जरूरत है. अगर वे 59 रन बना लेते हैं, तो ऐसा कारनामा करने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज होंगे. उनसे पहले विराट कोहली, रोहित शर्मा और शिखर धवन ऐसा कर चुके हैं.
सूर्यकुमार यादव को 6 छक्कों की दरकार
सूर्या अगर इस सीरीज में 6 छ्क्के लगा लेते हैं, तो उनके टी20 फॉर्मेट में 400 छक्के पूरे हो जाएंगे. भारतीय कप्तान से पहले टी20 में रोहित शर्मा और विराट कोहली ही 400 छक्के लगा सके हैं. ऐसे में सूर्या के पास ये बड़ा मौका है.
विराट कोहली से आगे निकलने का मौका
सूर्या के पास पहले ही मैच में विराट कोहली से आगे निकलने का मौका होगा. दरअसल, सूर्या ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 में अब तक 372 रन बनाए हैं, जबकि कोहली के नाम पर 394 रन हैं.
ऐसे में अगर वे 23 रन बना लेते हैं, तो कोहली को साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 में सबसे अधिक रन बनाने के मामले में पीछे छोड़ देंगे. इस लिस्ट में रोहित शर्मा 429 रनों के साथ पहले स्थान पर हैं.