नई दिल्ली: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चार मैचों की टी20 सीरीज का आगाज 10 दिसंबर से कटक में होने वाला है. टी20 वर्ल्ड कप 2026 में अब 3 महीने से भी कम समय बाकी है लेकिन टीम इंडिया इस सीरीज में अपनी बेस्ट कॉम्बिनेशन को लॉक करना चाहेगी.
कप्तान सूर्यकुमार यादव के सामने कुछ बड़े सिलेक्शन सवाल हैं खासकर शुभमन गिल और हार्दिक पांड्या की वापसी के बाद. आइए देखते हैं कि पहले टी20 में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 कैसी दिख सकती है.
शुभमन गिल की टी20 टीम में वापसी के बाद से वे इस फॉर्मेट में लगातार ओपनिंग कर रहे हैं. गिल साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट और वनडे सीरीज से बाहर हो गए थे लेकिन अब टी20 सीरीज में वापसी कर रहे हैं. ऐसे में वे अभिषेक शर्मा के साथ ओपनिंग करते हुए नजर आ सकते हैं.
नंबर-3 पर कप्तान सूर्यकुमार यादव खुद खेलेंगे. उनकी 360 डिग्री बैटिंग किसी भी गेंदबाजी को तहस-नहस कर सकती है. नंबर-4 पर तिलक वर्मा ने पिछले कुछ मैचों में शानदार स्थिरता दिखाई है. वो लेफ्ट-राइट कॉम्बिनेशन भी बनाते हैं.
सबसे बड़ा सरप्राइज नंबर-6 या 7 पर हार्दिक पांड्या की वापसी है. हार्दिक फिनिशर की भूमिका में वापस आ रहे हैं और उनकी तेज गेंदबाजी भी टीम को बैलेंस देगी. हार्दिक अगर 3-4 ओवर डालते हैं तो टीम को अतिरिक्त स्पिनर या पेसर रखने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
संजू सैमसन ने टीम इंडिया के लिए टी20 फॉर्मेट में ओपनिंग करते हुए अच्छा प्रदर्शन किया था. हालांकि, गिल की वापसी के बाद उन्हें मिडिल ऑर्डर में भेज दिया गया. इसके बाद संजू अच्छा नहीं कर सके थे.
इसी वजह से ऑस्ट्रेलिया दौरे पर सैमसन को आखिरी के मैचों से ड्रॉप कर दिया गया था और जितेश शर्मा को मौका दिया गया था. ऐसे में इस सीरीज में भी जितेश को मौका दिया जा सकता है. वे मिडिल ऑर्डर में घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करते हुए आए हैं.
अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह.