menu-icon
India Daily

IND vs SA: पहले टी20 में बारिश बनेगी विलेन! कटक में कैसा रहेगा मौसम, पिच से किसे मिलेगी मदद? एक क्लिक में देखें पूरी डिटेल्स

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टी20 मैच कटक के बाराबाती स्टेडियम में खेला जाना है. इस मुकाबले के लिए आइए मौसम और पिच रिपोर्ट पर नजर डालते हैं.

Barabati Cricket Stadium
Courtesy: X

कटक: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच रोमांचक टेस्ट और वनडे सीरीज के बाद अब बारी है टी20 सीरीज की. पांच मैचों की इस टी20 सीरीज का आगाज मंगलवार 9 दिसंबर 2025 को कटक के बाराबती स्टेडियम में होगा. 

मौजूदा टी20 वर्ल्ड चैंपियन भारत और हमेशा खतरनाक साबित होने वाली दक्षिण अफ्रीका की टीम के बीच फैंस को कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है. हालांकि, सवाल ये है कि क्या बारिश इस मुकाबले में खलनायक बन जाएगी?

कटक में मौसम का हाल बारिश का डर या राहत?

फैंस की सबसे बड़ी चिंता यही है कि कटक में बारिश मैच खराब न कर दे. अच्छी खबर ये है कि मौसम विभाग और ताजा पूर्वानुमान के मुताबिक 9 दिसंबर को कटक में बारिश की कोई संभावना नहीं है. 

दिन का तापमान 20 से 27 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. उमस 40-50% के आसपास रह सकती है और हवा बहुत हल्की (लगभग 7-10 किमी/घंटा) चलेगी.

शाम को पड़ सकती है ओस

हालांकि, शाम को ओस जरूर पड़ने की पूरी उम्मीद है. वनडे सीरीज में भी ओस ने बड़ा रोल प्ले किया था और दोनों टीमों ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना पसंद किया था. टी20 में भी यही ट्रेंड जारी रहने की संभावना है. यानी टॉस जीतने वाली टीम पहले बॉलिंग लेना चाहेगी.

बाराबती स्टेडियम की पिच रिपोर्ट

बाराबती स्टेडियम की पिच इस बार लाल मिट्टी से तैयार की गई है. आम तौर पर यहां की पिच में अच्छा उछाल रहता है और बल्लेबाजों को खुलकर शॉट खेलने का मौका मिलता है. विशेषज्ञों का मानना है कि यह एक हाई-स्कोरिंग मैच हो सकता है. इस हिसाब से ये पिच बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग मानी जा रही है.

कप्तान सूर्या ने पिच को लेकर दिया बयान

भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव को जब मीडिया ने पिच के बारे में बताया तो वे हैरान रह गए. उन्होंने कहा, 'मुझे तो ब्लैक सॉइल पिच ज्यादा पसंद है लेकिन ये भी अच्छी खेलेगी.' 

मतलब साफ है बल्लेबाजों के लिए खुशखबरी, गेंदबाजों को मेहनत ज्यादा करनी पड़ेगी. स्पिनर्स को थोड़ी मदद शाम के समय मिल सकती है लेकिन तेज गेंदबाजों को शुरुआत में स्विंग और बाउंस का फायदा मिलेगा.

Topics