menu-icon
India Daily

IND vs PAK: 'पहले मिला फर्श फिर हासिल किया अर्श', न्यूयॉर्क में भारत ने बनाए ये खास रिकॉर्ड्स

IND vs PAK, T20 World Cup: भारत ने रविवार को न्यूयॉर्क में पाकिस्तान के खिलाफ सबसे कम स्कोर का बचाव करने के श्रीलंका के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. इस मैच में भारत ने कई खास रिकॉर्ड अपने नाम किए जिन पर आइये एक नजर डालते हैं-

auth-image
Edited By: India Daily Live
IND vs PAK
Courtesy: Twitter/Social

IND vs PAK, T20 World Cup: न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए रोमांचक मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को छह रनों से हराकर इतिहास रचा दिया. यह जीत कई मायनों में खास रही, जिसमें रिकॉर्ड बराबरी और शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन शामिल है.

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम मात्र 119 रन ही बना सकी. पाकिस्तानी गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी करते हुए भारतीय बल्लेबाजों को जल्दी पवेलियन लौटा दिया.

2007 के बाद पहली बार पाकिस्तान के सामने ऑल आउट हुई टीम इंडिया

गौरतलब है कि यह भारत का पाकिस्तान के खिलाफ अब तक का सबसे कम स्कोर है, साथ ही 2007 के बाद पहली बार पाकिस्तान ने भारत को सभी विकेट चटकाने में सफलता हासिल की.

जवाब में, पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी रही, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने मैच को पलट दिया. जसप्रीत बुमराह ने चार ओवरों में शानदार गेंदबाजी करते हुए मात्र 14 रन दिए, जिसमें 19वें ओवर में सिर्फ तीन रन देना भी शामिल था. उनकी इस गेंदबाजी ने पाकिस्तान को दबाव में ला दिया.

जीत के साथ ही भारत ने की श्रीलंका के रिकॉर्ड की बराबरी

इसके बाद आखिरी ओवर में अर्शदीप सिंह ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए मात्र 11 रन दिए और भारत को रोमांचक जीत दिलाई. गौरतलब है कि यह भारत की लगातार दूसरी जीत है.

इस जीत के साथ ही भारत ने टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे कम स्कोर को सफलतापूर्वक बचाने का रिकॉर्ड श्रीलंका के साथ साझा कर लिया. श्रीलंका ने 2014 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड को सिर्फ 60 रनों पर समेटते हुए 119 रनों का लक्ष्य सफलतापूर्वक हासिल किया था.

पहली बार हुआ 120 से कम रन का स्कोर डिफेंड

यह पहला मौका है जब भारत ने टी20 इंटरनेशनल मैच में 120 से कम स्कोर को बचाया है. इससे पहले भारत का सबसे कम स्कोर 2016 में जिम्बाब्वे के खिलाफ 138 रन था जिसे उन्होंने सफलतापूर्वक बचाया था. टी20 वर्ल्ड कप में भारत का अब तक का सबसे कम स्कोर जिसे उन्होंने सफलतापूर्वक बचाया था वह 2016 में बांग्लादेश के खिलाफ बनाया गया 146 रनों का स्कोर था.

ICC T20 विश्व कप के इतिहास में सफलतापूर्वक बचाव किए गए सबसे कम स्कोर क्या हैं?

  • भारत – 19 ओवर में 119 रन पर ऑल आउट बनाम पाकिस्तान (न्यूयॉर्क, 2024)
  • श्रीलंका – 19.2 ओवर में 119 रन पर ऑल आउट बनाम न्यूजीलैंड (चटोग्राम, 2014)
  • अफगानिस्तान – 20 ओवर में 123/7 बनाम वेस्टइंडीज (नागपुर, 2016)
  • न्यूजीलैंड – 20 ओवर में 126/7 बनाम भारत (नागपुर, 2016)
  • दक्षिण अफ्रीका – 20 ओवर में 128/7 बनाम न्यूजीलैंड (लॉर्ड्स, 2009)
  • दक्षिण अफ्रीका – 20 ओवर में 130/5 बनाम भारत (नॉटिंघम, 2009)

T20I में भारत द्वारा सफलतापूर्वक बचाव किए गए सबसे कम स्कोर क्या हैं?

  • 119 – बनाम पाकिस्तान (न्यूयॉर्क, 2024)
  • 138 – बनाम जिम्बाब्वे (हरारे, 2016)
  • 144 – बनाम इंग्लैंड (नागपुर, 2017)
  • 146 – बनाम बांग्लादेश (बेंगलुरु, 2016)
  • 152 – बनाम दक्षिण अफ्रीका (कोलंबो, 2012)
  • 153 – बनाम दक्षिण अफ्रीका (डरबन, 2007)

टी20 विश्व कप में भारत द्वारा सफलतापूर्वक बचाए गए सबसे कम स्कोर क्या हैं?

  • 119 – बनाम पाकिस्तान (न्यूयॉर्क, 2024)
  • 146 बनाम बांग्लादेश (बेंगलुरु; 2016)
  • 152 बनाम दक्षिण अफ्रीका (कोलंबो; 2012)
  • 153 बनाम दक्षिण अफ्रीका (डरबन; 2007)
  • 157 बनाम पाकिस्तान (जोहान्सबर्ग; 2007)
  • 159 बनाम अफगानिस्तान (कोलंबो; 2012)