न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए तय हुए वेन्यू, गुवाहाटी-इंदौर सहित इन शहरों में खेले जाएंगे मुकाबले

IND vs NZ: न्यूजीलैंड की क्रिकेट टीम अगले साल भारत का दौरा करने वाली है. इस दौरान दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टी-20 और 3 मुकाबलों की वनडे सीरीज खेली जानी है. ऐसे में इसके लिए BCCI ने वेन्यू तय कर लिए हैं.

Social Media
Praveen Kumar Mishra

IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच जनवरी 2026 में होने वाली व्हाइट बॉल सीरीज के लिए वेन्यू की लिस्ट लगभग तैयार हो चुकी है. इस सीरीज में तीन वनडे और पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले जाएंगे. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) जल्द ही इन मुकाबलों के लिए अंतिम वेन्यू की घोषणा करेगा. 

गुवाहाटी, इंदौर, जयपुर और हैदराबाद जैसे शहरों को इस सीरीज की मेजबानी का मौका मिल सकता है. बता दें कि दोनों देशों के बीच वनडे और टी-20 सीरीज खेली जानी है, जिसमें 5 टी-20 और 3 वनडे शामिल होंगे.

न्यूजीलैंड सीरीज का शेड्यूल और वेन्यू

भारत और न्यूजीलैंड के बीच यह सीरीज जनवरी 2026 में खेली जाएगी, जिसमें कुल आठ व्हाइट बॉल मुकाबले होंगे. शुरुआत तीन वनडे मैचों से होगी, जिसके बाद पांच टी20 मुकाबले खेले जाएंगे. BCCI ने इस सीरीज के लिए जयपुर, मोहाली, इंदौर, राजकोट, गुवाहाटी, हैदराबाद, त्रिवेंद्रम और नागपुर को शॉर्टलिस्ट किया है. इसके अलावा कुछ अन्य शहरों को भी मेजबानी का मौका मिल सकता है. BCCI की शनिवार शाम को होने वाली ऑनलाइन बैठक में इन वेन्यू को अंतिम रूप दिया जाएगा.

भारत का व्यस्त क्रिकेट कैलेंडर

न्यूजीलैंड के खिलाफ यह सीरीज भारत के व्यस्त घरेलू क्रिकेट सीजन का हिस्सा होगी. इससे पहले अक्टूबर 2025 में वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैच खेले जाएंगे. इसके बाद नवंबर-दिसंबर में साउथ अफ्रीका भारत दौरे पर आएगी, जहां दो टेस्ट, तीन वनडे और 4 टी20 मुकाबले होंगे. इन दोनों घरेलू सीरीज के बीच भारत को ऑस्ट्रेलिया में आठ व्हाइट बॉल मैच (तीन वनडे और पांच टी20) खेलने जाना है, जो 19 अक्टूबर से 8 नवंबर तक चलेगा.

BCCI की बैठक में होंगे बड़े फैसले

BCCI की शनिवार को होने वाली अपेक्स काउंसिल की बैठक में न केवल न्यूजीलैंड सीरीज के वेन्यू तय होंगे, बल्कि कई अन्य अहम फैसले भी लिए जाएंगे. इनमें आईपीएल फ्रेंचाइजियों के लिए विजय उत्सव की गाइडलाइंस, नया उम्र सत्यापन प्रक्रिया और अगले घरेलू क्रिकेट सीजन का कैलेंडर शामिल है. यह बैठक ऑनलाइन होगी और शाम 4 बजे शुरू होगी.