menu-icon
India Daily

IND vs NZ: मुंबई टेस्ट से पहले टूट गई कीवी टीम की बड़ी उम्मीद, आखिरी टेस्ट नहीं खेलेगा ये सूरमा

IND vs NZ, Kane Williamson: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज चल रही है. आखिरी मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होना है. इससे पहले कीवी टीम की बड़ी उम्मीद को झटका लगा है. केन विलियमसन आखिरी टेस्ट भी नहीं खेल पाएंगे.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Kane Williamson
Courtesy: Twitter

IND vs NZ, Kane Williamson: न्यूजीलैंड के स्टार खिलाड़ी केन विलियमसन भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट में नहीं खेलेंगे. न्यूजीलैंड क्रिकेट ने मंगलवार को जानकारी दी कि कमर की चोट से उबर रहे विलियमसन 28 नवंबर से शुरू होने वाली इंग्लैंड सीरीज के लिए पूरी तरह से फिट होने के लिए मुंबई टेस्ट में हिस्सा नहीं लेंगे. सीरीज के पहले दो टेस्ट मैचों से भी वह बाहर रहे थे.

न्यूजीलैंड के मुख्य कोच गैरी स्टीड ने बताया कि केन में सुधार के अच्छे संकेत हैं, लेकिन सावधानी के तौर पर उन्हें भारत यात्रा से दूर रखा गया है. स्टीड ने कहा, "केन में सुधार हो रहा है, लेकिन वह हमारे साथ जुड़ने के लिए पूरी तरह तैयार नहीं हैं. अब उनके लिए सबसे बेहतर यही है कि वे न्यूजीलैंड में ही रहकर वापसी के अंतिम चरण पर काम करें, ताकि इंग्लैंड सीरीज के लिए पूरी तरह तैयार हो सकें.'



न्यूजीलैंड की नजरें क्लीन स्वीप पर

न्यूजीलैंड की टीम ने भारत के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैच जीतकर सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है. अब टीम तीसरे टेस्ट में क्लीन स्वीप के इरादे से उतरेगी, ताकि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की अपनी संभावनाओं को और मजबूत कर सके. तीसरा और आखिरी टेस्ट मैच शुक्रवार से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा.