IND vs ENG Test: भारत और इंग्लैंड के बीच आज से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट में रजत पाटीदार डेब्यू कर सकते हैं. मध्य प्रदेश के इंदौर से आने वाला ये खिलाड़ी विराट कोहली को अपना गुरु मानता है. घरेलू क्रिकेट में लगातार बढ़िया प्रदर्शन के चलते उन्हें टेस्ट टीम में पहली बार मौका मिला है. इसे लेकर रजत बेहत एक्साइटेड हैं, रजत ने कहा टीम इंडिया के लिए टेस्ट खेलना मेरा बचपन से सपना था.
रजत पाटीदार विराट कोहली को अपना गुरु मानते हैं. कोहली आईपीएल, वनडे, टेस्ट और टी20 को मिलाकर कुल 33996 रन बना चुके हैं. बीसीसीआई को दिए एक इंटरव्यू में रजत ने कहा 'मैं हमेशा नेट्स के पीछे से विराट भाई की बल्लेबाजी को देखने की कोशिश करता हूं. खासकर बल्लेबाजी के दौरान उनके फुटवर्क और बॉडी मूवमेंट को, मुझे उन्हें बल्लेबाजी करते हुए देखने में बहुत मजा आता है. मैं इसे अपने खेल में जोड़ने की कोशिश करता हूं, अगर मुझे अपनी भावनाओं को व्यक्त करना है एक शब्द में, यह ‘उत्साहित’ होगा.'
Bouncing back after injury 👏
— BCCI (@BCCI) February 1, 2024
Emotions on maiden Test call-up ✨
Learnings from Captain @ImRo45 & @imVkohli 🙌
In conversation with @rrjjt_01 ahead of the 2nd #INDvENG Test 👌👌#TeamIndia | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/KU4FRyUuW2
रजत पाटीदार चोट से वापसी कर रहे हैं. उन्होंने संयम के साथ वापसी की. रिकवरी के दिनों को याद करते हुए रजत ने कहा 'यह हमेशा कठिन होता है, जब कोई खिलाड़ी घायल हो जाता है. मैंने खुद से कहा कि मैं ठीक होने में लगने वाले समय को नहीं बदल सकता. मैंने इस बात को स्वीकार किया और वर्तमान में काफी फोकस के साथ काम किया..
Who would you pick today: Rajat Patidar or Sarfaraz Khan? 🤔https://t.co/ALjPDz809X #INDvENG pic.twitter.com/Ku80YJYOL3
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) February 2, 2024
रजत ने आगे बताया कि 'चोट से उबर चोट से उबरने के बाद पहली बार टेस्ट टीम में शामिल होना मेरे लिए सबसे खुशी का पल है, क्योंकि भारत के लिए टेस्ट खेलना मेरा पहला सपना था. इंडिया ए के लिए खेलते समय मुझे कॉल आया और कॉल-अप पाकर बहुत अच्छा महसूस हुआ.'
Rajat Patidar said, "I always observe Virat Kohli. His footwork and body movement is amazing. I always try to follow him". (BCCI). pic.twitter.com/WoIetjS81C
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) February 1, 2024
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह, आवेश खान, रजत पाटीदार, सरफराज खान, वॉशिंगटन सुंदर और सौरभ कुमार.