menu-icon
India Daily

IND vs AUS T20I:ऑस्ट्रेलिया टीम का ऐलान...मैथ्यू वेड बने कप्तान...इन दिग्गजों की हुई वापसी

IND vs AUS T20I: वनडे विश्व कप 2023 के बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए कंगारू टीम का ऐलान हो गया है.

auth-image
Edited By: Bhoopendra Rai
IND vs AUS T20I:ऑस्ट्रेलिया टीम का ऐलान...मैथ्यू वेड बने कप्तान...इन दिग्गजों की हुई वापसी

IND vs AUS T20I: भारत में इन दिनों वनडे विश्व कप 2023 का रोमांच है. इस विश्व कप के तुरंत बार भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच भारतीय सरजमीं पर 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है. इस सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम का ऐलान हो गया है. मैथ्यू वेड कप्तान बने हैं. टीम में कई दिगग्जों की वापसी भी हुई है. सीरीज का पहला मुकाबला 23 नवंबर को विशाखापट्टन में खेला जाएगा. इसकी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं.

वापस लौट जाएंगे कमिंस, स्टार्क, मार्श, ग्रीन और हेजलवुड

ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड टीम की कमान संभालेंगे. मौजूदा विश्व कप खेल रहे कुछ खिलाड़ियों को भी टीम में जगह मिली है, जबकि कुछ खिलाड़ी विश्व कप के बाद तुरंत स्वदेश लौट जाएंगे. पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड को मौका नहीं दिया गया है. उनके अलावा मिचेल मार्श और कैमरन ग्रीन भी वनडे विश्व कप के बाद घर लौट जाएंगे.

ये भी पढ़ें: AUS VS NZ: रोमांचक मैच..तगड़ी फाइट..आखिर में ऑस्ट्रेलिया ने 5 रनों से मारी बाजी...जेम्स नीशम ने जीता दिल

इन दिग्गजों को मिला मौका

भारत के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए सीनियर खिलाड़ी डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड को टीम में जगह दी गई है. यह दिग्गज विश्व कप के बाद इस टी20 सीरीज के लिए भारत में ही रुकेंगे.

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज 2023 का शेड्यूल

अगर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली टी20 सीरीज के शेड्यूल पर नजर डालें तो 23 नवंबर से 5 टी20 मैच खेले जाएंगे. पहला मैच 23 नवंबर को विशाखापत्तनम में होगा. दूसरा मुकाबला त्रिवेन्द्रम में 26 नवंबर, जबकि तीसरा मैच 28 नवंबर को गुवाहाटी में होना है. चौथा टी20 मैच 1 दिसंबर को नागपुर में खेला जाएगा, जबकि आखिरी मैच 3 दिसंबर को हैदराबाद में होगा.

ये भी पढ़ें: NED VS BAN: नीदरलैंड ने बांग्लादेश को दिया 230 रनों का टारगेट, आखिरी ओवर में LOGAN VAN BEEK ने कूटे 17 रन

भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम का ऐलान

मैथ्यू वेड (कप्तान) जेसन बेहरेनडोर्फ, सीन एबॉट, टिम डेविड, नाथन एलिस, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, स्पेंसर जॉनसन, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर सांघा, मैट शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, एडम ज़म्पा