share--v1

IND vs AUS T20 Series: 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, सूर्या बने कप्तान

IND vs AUS T20 Series: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 23 नवंबर से शुरू होने जा रही पांच मैच की टी-20 सीरीज के लिए सोमवार देर रात भारतीय स्क्वॉड का ऐलान किया गया.

auth-image
Bhoopendra Rai
फॉलो करें:

IND vs AUS T20 Series: वनडे विश्व कप 2023 के बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज होना है. इसके लिए बीसीसीआई ने टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. तूफानी बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को कप्तानी मिली है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 23 नवंबर से शुरू होने वाली इस सीरीज के लिए नए युवा खिलाड़ियों को चुना गया है. विश्व कप टीम का हिस्सा रहे सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है. 

विश्व कप 2023 में फ्लॉप रहे सूर्या

सूर्यकुमार यादव ने वनडे विश्व कप 2023 में निराश किया. उन्होंने 7 मैचों में सिर्फ 107 रन बनाए. औसत 17.66 का रहा. उनके बल्ले से एक भी फिफ्टी नहीं निकली. हाई स्कोर 49 का रहा. इसके बाद भी सूर्या को कप्तानी की जिम्मेदारी दी गई है. उनके पास अपने आप को साबित करने का बढ़िया मौका है. 

इन सीनियर खिलाड़ियों को दिया गया आराम

रोहित शर्मा
विराट कोहली
केएल राहुल
शुभमन गिल
रवींद्र जडेजा
मोहम्मद शमी
जसप्रीत बु्मराह
मोहम्मद सिराज

कप्तान- सूर्यकुमार यादव
उपक्तान- रुतुराज गायकवाड़

ऐसा है टीम इंडिया का स्क्वॉड

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़ (उप-कप्तान), ईशान किशन, यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान, मुकेश कुमार

ऐसा है शेड्यूल

पहला मैच- 23 नवंबर, गुरुवार, राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम (विशाखापटनम)
दूसरा दूसरा मैच- 26 नवंबर, रविवार, ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम (तिरुवनंतपुरम)
तीसरा मैच- 28 नवंबर, मंगलवार, बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम (गुवाहाटी)
चौथा मैच- 01 दिसंबर, विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन ग्राउंड, (नागपुर)
पांचवां मैच- 03 दिसंबर, राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम, (हैदराबाद)