menu-icon
India Daily

'मुझे लगता है कि', रिकी पोंटिंग ने बताया कौन जीतेगा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी

Ricky Ponting: ऑस्ट्रेलिया टीम के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के विनर को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Ricky Ponting
Courtesy: Twitter

Ricky Ponting: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 नवंबर से पांच टेस्ट मैचों की सीरीज शुरू होगी. इस सीरीज का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. यह सीरीज कौन जीतेगा? यह बड़ा सवाल बना हुआ है. इस बीच पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ने इस सीरीज के विनर को लेकर भविष्यवाणी की है. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का यह संस्करण पर्थ से शुरू होगा, फिर बाकी चार टेस्ट एडिलेड, ब्रिस्बेन, मेलबर्न और सिडनी में खेले जाएंगे.

रिकी पोंटिंग ने मेजबान (ऑस्ट्रेलिया) टीम के 3-1 से सीरीज जीतने की उम्मीद जताई है. उनका मानना है कि भारत एक टेस्ट मैच जरूर जीत सकता है, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत के वर्चस्व को खत्म करते हुए 10 साल बाद ट्रॉफी अपने नाम करेगी.

ऑस्ट्रेलिया 3-1 से जीतेगा- पोंटिंग

पोंटिंग ने ICC रिव्यू के लेटेस्ट एपिसोड में कहा, मुझे लगता है कि भारत पांच मैचों में से एक टेस्ट मैच जीत सकता है, लेकिन मुझे अभी भी लगता है कि ऑस्ट्रेलिया ज्यादा स्थिर और अनुभवी नजर आ रहा है. हम जानते हैं कि उन्हें घर में हराना मुश्किल, इसलिए मैं 3-1 की भविष्यवाणी पर कायम हूं.'



पिछले 2 सीजन से भारत जीत रहा सीरीज

2023 के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के विजेता ऑस्ट्रेलिया ने अगस्त में पोंटिंग की इस भविष्यवाणी के बाद अपने प्रदर्शन से इसे साबित किया है. पिछली बार 2014-15 में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 2-0 से हराया था, लेकिन इसके बाद दो घरेलू सीरीज में भारत ने 1-2 से जीत दर्ज की थी. इस बार ऑस्ट्रेलिया पिछली 2 हार का बदला लेना चाहेगा.

नंबर एक पर है ऑस्ट्रेलिया

ऑस्ट्रेलिया इस समय ICC टेस्ट रैंकिंग में और WTC 2023-25 पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है. मौजूदा WTC चक्र में घरेलू मैदान पर खेले गए पांच टेस्ट मैचों में से चार में ऑस्ट्रेलिया ने जीत हासिल की है. वो फाइनल की दावेदार मानी जा रही है.

WTC 2024-25 की प्वाइंट टेबल में भारत की स्थिति

टीम इंडिया को हाल में न्यूजीलैंड ने 3-0 से मात दी है, इसलिए वो नंबर एक से एक स्थान नीचे यानी दूसरे नंबर पर आ गई है. इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ जब किसी टीम ने भारत को उसी के घर में 3-0 से क्लीन स्वीप किया. इस शर्मनाक हार के बाद टीम इंडिया के WTC 2025 के फाइनल में पहुंचने का रास्ता बेहद मुश्किल हो चुका है.अगर रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ऑस्ट्रेलिया को 4-0 या 5-0 से हरा देता है, तो वह WTC 2025 के फाइनल में लॉर्ड्स में जगह पक्की कर सकता है.