share--v1

IND vs AUS ODI Series 2023: गिल रच सकते हैं इतिहास, जडेजा भी करेंगे कमाल! इन 5 रिकॉर्ड पर होगी सबकी नजर

IND vs AUS ODI Series 2023: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज 2023 में कुछ खास रिकॉर्ड टूटेंगे और बनेंगे. देखिए पूरी लिस्ट...

auth-image
Bhoopendra Rai
फॉलो करें:

IND vs AUS ODI Series 2023: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का आगाज 22 सिंतबर से होने जा रहा है. विश्व कप 2023 से पहले यह सीरीज दोनों टीमों के लिए अहम होने वाली है. दोनों टीमें मजबूत हैं इसलिए एक रोमांचक सीरीज की उम्मीद की जा रही है. इस सीरीज में खिलाड़ियों के प्रदर्शन के साथ ही कुछ ऐसे रिकॉर्ड्स पर नजर होगी जो सीरीज को और भी खास बना सकते हैं. इस सीरीज में भारतीय ओपनर शुभमन गिल, रवींद्र जडेजा के पास कमाल करने का मौका है.

वनडे सीरीज में इन रिकॉर्ड्स पर होगी नजर

1. गिल रच सकते हैं इतिहास

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुभमन गिल कमाल कर सकते हैं. उनके पास ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान सबसे तेज 2000 वनडे रन पूरे करने का मौका होगा. इसके लिए उन्हें 261 रनों की दरकार है. फिलहाल गिल के नाम 33 पारियों में 1739 वनडे रन दर्ज हैं. सबसे तेज वनडे में 2 हजार रन बनाने का रिकॉर्ड फिलहाल साउथ अफ्रीका के पूर्व सलामी बल्लेबाज हाशिम आमला के नाम है, जिन्होंने महज 40 पारियों में यह कमाल किया था.

2. जडेजा कर सकते हैं कमाल

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रवींद्र जडेजा कमाल कर सकते हैं. उनके पास इस सीरीज में घरेलू मैदान पर 100 वनडे विकेट पूरा करने का मौका है. अगर वह 9 विकेट और झटक लेते हैं तो अपने घर में 100 वनडे विकेट लेने वाले पहले बाएं हाथ के स्पिनर बन जाएंगे. अभी उनके नाम 91 विकेट हैं.

3. बून को पीछे छोड़ सकते हैं स्मिथ

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में स्टीव स्मिथ (1145) डेविड बून को पीछे छोड़ सकते हैं. इसके लिए उन्हें 58 रनों की दरकार है. डेविड बून ने भारत के खिलाफ इस फॉर्मेट में कुल 1212 रन बनाए थे, जबकि स्टीव स्मिथ 1145 रनबना चुके हैं. अब 58 रन बनाते ही वह बून से आगे निकल जाएंगे.

4. वनडे सीरीज जीतने के मामले में बराबरी करने का मौका

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच भारतीय सरजमीं पर अब तक 11 वनडे सीरीज खेली गई हैं. जिनमें से 6 जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया पहले नंबर पर है. ऐसे में टीम इंडिया के पास अपने घर में वनडे सीरीज सीरीज में बराबरी करने का शानदार मौका है. ओवरआल अब तक दोनों देशों के बीच कुल 14 वनडे सीरीज हुई हैं, जिनमें से ऑस्ट्रेलिया ने 8 जबकि भारत ने 6 पर कब्जा किया है.

5. 2019 के बाद द्विपक्षीय वनडे सीरीज में बराबरी करने का मौका

2019 के बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक 3 द्विपक्षीय वनडे सीरीज खेली गई हैं, जिनमें से टीम इंडिया ने 1 जबकि ऑस्ट्रेलिया ने 2 में जीत दर्ज की. 2019 और 2023 के बीच यह चौथी सीरीज खेली जाने वाली है, जिसे भारत हर हाल में जीतकर बराबरी करना चाहेगा.