share--v1

IND vs AFG, T20 Series 2024: भारत-अफगानिस्तान के बीच जनवरी में होगी टी20 सीरीज, सामने आया शेड्यूल

IND vs AFG, T20 Series 2024: साल 2024 के पहले ही महीने यानी जनवरी में भारत और अफगानिस्तान के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेली जानी है.

auth-image
Bhoopendra Rai
फॉलो करें:

IND vs AFG, T20 Series 2024: वनडे विश्व कप 2023 के बाद भी टीम इंडिया का शेड्यूल बिजी रहने वाला है. भारत को अगले महीने यानी दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है. इसके बाद टीम इंडिया नए साल  यानी 2024 में घरेलू सीजन की शुरुआत अफगानिस्तान से टी-20 सीरीज खेलकर करेगी. जनवरी महीने में अफगानिस्तान और भारत के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज होगी. जिसका शेड्यूल सामने गया है.

21 नवंबर को सामने आया शेड्यूल

21 नवंबर यानी मंगलवार को अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने टी20 सीरीज का शेड्यूल जारी किया है. जिसके मुताबिक पहला मुकाबला 11 जनवरी को मोहाली में होगा, जबकि दूसरा 14 जनवरी को इंदौर और तीसरा 17 जनवरी को बेंगलुरु में खेला जाएगा.

पहली बार टी20 सीरीज खेलेंगे भारत-अफगानिस्तान

ये पहली बार होगा जब जब दोनों टीमें मल्टी मैच व्हाईट बॉल सीरीज में शिरत करेंगी. अफगानिस्तान और भारत इससे पहले एसीसी और आईसीसी इवेंट में एक-दूसरे का सामना कर चुके हैं.

ये भी पढ़ें:  ICC ने लिए 4 बड़े फैसले...महिला क्रिकेट में नहीं होगी 'मेल प्यूबर्टी' वाले प्लेयर्स की एंट्री, जानिए क्या है स्टॉप क्लॉक?

बीसीसीआई युवा टीम उतार सकता है

बताया जा रह है कि BCCI अफगानिस्तान के खिलाफ युवा खिलाड़ियों की टीम को खिला सकती है, क्योंकि इस सीरीज से पहले टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका दौरे पर जाना है, जहां उसे ऑल फॉर्मेट सीरीज खेलनी है. ऐसे में अफ्रीका दौरे पर फुल स्टेंथ टीम जाएगी. इस लिहाज से साल के पहले होम असाइनमेंट पर सिलेक्टर्स सीनियर को आराम दे सकते हैं.

भारत बनाम अफगानिस्तान टी20  सीरीज का शेड्यूल

पहला टी20- 11 जनवरी, मोहाली
दूसरा टी20- 14 जनवरी, इंदौर
तीसरा टी20- 17 जनवरी, बेंगलुरु