IND vs AFG, T20 Series 2024: वनडे विश्व कप 2023 के बाद भी टीम इंडिया का शेड्यूल बिजी रहने वाला है. भारत को अगले महीने यानी दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है. इसके बाद टीम इंडिया नए साल यानी 2024 में घरेलू सीजन की शुरुआत अफगानिस्तान से टी-20 सीरीज खेलकर करेगी. जनवरी महीने में अफगानिस्तान और भारत के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज होगी. जिसका शेड्यूल सामने गया है.
21 नवंबर यानी मंगलवार को अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने टी20 सीरीज का शेड्यूल जारी किया है. जिसके मुताबिक पहला मुकाबला 11 जनवरी को मोहाली में होगा, जबकि दूसरा 14 जनवरी को इंदौर और तीसरा 17 जनवरी को बेंगलुरु में खेला जाएगा.
ये पहली बार होगा जब जब दोनों टीमें मल्टी मैच व्हाईट बॉल सीरीज में शिरत करेंगी. अफगानिस्तान और भारत इससे पहले एसीसी और आईसीसी इवेंट में एक-दूसरे का सामना कर चुके हैं.
Jio Cinema confirms upcoming Team India's series will be broadcast for free:
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) November 13, 2023
- IND vs AUS in 5 T20I match series.
- IND vs AFG in 3 T20I match series.
- IND vs ENG in 5 Test match series.
- Great news for fans...!!!! pic.twitter.com/N6zh4VHid4
बताया जा रह है कि BCCI अफगानिस्तान के खिलाफ युवा खिलाड़ियों की टीम को खिला सकती है, क्योंकि इस सीरीज से पहले टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका दौरे पर जाना है, जहां उसे ऑल फॉर्मेट सीरीज खेलनी है. ऐसे में अफ्रीका दौरे पर फुल स्टेंथ टीम जाएगी. इस लिहाज से साल के पहले होम असाइनमेंट पर सिलेक्टर्स सीनियर को आराम दे सकते हैं.
पहला टी20- 11 जनवरी, मोहाली
दूसरा टी20- 14 जनवरी, इंदौर
तीसरा टी20- 17 जनवरी, बेंगलुरु
Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!