menu-icon
India Daily

ICC T20I Ranking: इंग्लैंड के खिलाफ शतक का अभिषेक शर्मा को मिला इनाम, तिलक और सूर्या को छोड़ा पीछे

ICC T20I Ranking, Abhishek Sharma: भारत के स्टार बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ समाप्त हुई टी-20 सीरीज के पांचवें मैच में शतकीय पारी खेली थी. अब अभिषेक को इसका इनाम मिला है और वे आईसीसी की टी-20 बैटिंग रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. वे अब ऑस्ट्रेलिया के ट्रैविस हेड से पीछे हैं.

Abhishek Sharma
Courtesy: X

ICC T20I Ranking, Abhishek Sharma: भारत के स्टार बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ समाप्त हुई टी-20 सीरीज के पांचवें मैच में शतकीय पारी खेली थी. अब अभिषेक को इसका इनाम मिला है और वे आईसीसी की टी-20 बैटिंग रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. वे अब ऑस्ट्रेलिया के ट्रैविस हेड से पीछे हैं. बता दें कि इससे पहले भारत के ही तिलक वर्मा दूसरे स्थान पर काबिज थे और अब शर्मा ने उनकी जगह ले ली है.

इससे पहले अभिषेक आईसीसी की टी-20 रैंकिंग में 40वें पायदान पर मौजूद थे और अब इग्लैंड के खिलाफ शतक लगाने के साथ ही वे दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. शर्मा के फिलहाल 829 रेंटिंग अंक हैं, जबकि हेड 855 रेंटिंग अंको के साथ पहले स्थान पर काबिज हैं. तो वहीं तिलक को एक पायदान का नुकसान हुआ है और फिसलकर तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं.

अभिषेक शर्मा ने लगाया था शतक

इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टी-20 मैच में टीम इंडिया के लिए पारी की शुरूआत करते हुए युवा बल्लेबाज ने 54 गेंदों पर 135 रनों की पारी खेली थी. इस दौरान उनके बल्ले से 7 चौके और 13 छक्के निकले थे. ये अभिषेक के टी-20 करियर का दूसरा शतक था और अब इस खिलाड़ी को इसका इनाम मिला है और वे दूसरे पायदान पर काबिज हो गए हैं.

अभिषेक ने अपनी इस पारी के दौरान 13 छक्के लगाए थे, जो किसी भी भारतीय बल्लेबाज द्वारा एक टी-20 मैच में लगाए गए सबसे अधिक छक्के हैं. इससे पहले रोहित शर्मा, संजू सैमसन और तिलक वर्मा ने 10-10 छक्के लगाए थे.

सूर्यकुमार यादव को नुकसान 

टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव पिछले कुछ समय से संघर्ष करते हुए नजर आ रहे हैं. ऐसे में उन्हें इसका नुकसान आईसीसी की रैंकिंग में भी हुआ है और वे पांचवें स्थान पर खिसक गए हैं. सूर्या इससे पहले चौथे नंबर पर मौजूद थे.