मैच फिक्सिंग रैकेट का खुलासा: ICC ने आठ लोगों पर लगाए आरोप, 3 भारतीय नाम भी शामिल
आईसीसी ने साल 2021 में खेली गई एमिरेट्स टी10 के दौरान 3 भारतीय समेत करीब 8 खिलाड़ी, अधिकारी और टीम मालिकों पर भ्रष्ट गतिविधियों में लिप्त होने के आरोप लगाए हैं.

Cricket Match Fixing Racket Exposed: इंटरनेशनल क्रिकेट परिषद यानी आईसीसी ने बड़ा एक्शन लिया है. आईसीसी ने साल 2021 में खेली गई एमिरेट्स टी10 के दौरान 3 भारतीय समेत करीब 8 खिलाड़ी, अधिकारी और टीम मालिकों पर भ्रष्ट गतिविधियों में लिप्त होने के आरोप लगाए हैं. जिन खिलाड़ियों पर आरोप लगे हैं, उनमें बांग्लादेश के पूर्व खिलाड़ी नासिर हुसैन का नाम भी शामिल है.
आईसीसी ने कही ये बात
पराग संघवी और कृष्ण कुमार उस सीजन पुणे डेविल्स टीम के सह मालिक थे. तीसरे भारतीय का नाम सनी ढिल्लो है, जिन पर अनुच्छेद 2.1.1 के तहत आरोप लगे हैं. संघवी पर मैच के नतीजों और अन्य पहलुओं पर सट्टा लगाने तथा जांच एजेंसी का सहयोग नहीं करने के आरोप हैं. वहीं कृष्ण कुमार पर डीएसीओ से चीजों को छिपाने जबकि ढिल्लों पर मैच फिक्स करने का प्रयास करने के आरोप हैं.
Eight players and officials face charges for violating ECB's Anti-Corruption Code.
— ICC (@ICC) September 19, 2023
Details 👇https://t.co/prPen8F0CK
आईसीसी ने दी ये जानकारी
आईसीसी ने इस कार्रवाई का अपडेट देते हुए बताया कि यह आरोप साल 2021 में खेली गई 2021 अबु धाबी टी-10 क्रिकेट लीग और उस टूर्नामेंट में मैचों को भ्रष्ट करने के प्रयासों से संबंधित हैं. जिन्हें विफल कर दिया गया था. आईसीसी को इस टूर्नामेंट के लिए ईसीबी ने नामित भ्रष्टाचार विरोधी अधिकारी (डीएसीओ) के रूप में नियुक्त किया था और इस प्रकार ईसीबी की ओर से ये आरोप जारी किए जा रहे हैं.'
जवाब देने के लिए 19 दिनों तक का समय
जिन अन्य लोगों को निलंबित किया गया है, उनमें बैटिंग कोच अजहर जैदी, यूएई के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले रिजवान जावेद, सालिया समन, टीम मैनेजर शादाब अहमद भी शामिल हैं. कार्रवाई के तहत 3 भारतीयों के साथ ही 6 लोगों को अस्थायी रूप से निलंबित किया गया है. ये सभी के पास मंगलवार से अगले 19 दिनों तक का समय है.