नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या इन दिनों अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में हैं. हाल ही में उनकी कथित गर्लफ्रेंड माहिका शर्मा को मुंबई के बांद्रा में पैपराजी ने गलत एंगल से फोटो खींची.
इसके बाद हार्दिक का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया और उन्होंने सोशल मीडिया पर कड़ा ऐतराज जताया. उन्होंने पैपराजी के इस व्यवहार को बेहद शर्मनाक बताया और महिलाओं के सम्मान की बात की.
दरअसल, माहिका शर्मा मुंबई के बांद्रा इलाके में एक रेस्तरां से बाहर निकल रही थीं. इसी दौरान कुछ पैपराजी ने उन्हें नीचे की तरफ से (लो एंगल) फोटो खींचीं. ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं. हार्दिक पांड्या को जब यह बात पता चली तो वे भड़क उठे.
उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लंबा मैसेज लिखकर पैपराजी को लताड़ लगाई. हार्दिक ने कहा कि वे समझते हैं कि पब्लिक फिगर होने की वजह से कैमरों का सामना करना पड़ता है लेकिन किसी महिला के साथ ऐसा व्यवहार बिल्कुल गलत है. हार्दिक ने लिखा, 'थोड़ी इंसानियत रखिए.'
हार्दिक पांड्या ने अपनी पोस्ट में साफ-साफ लिखा, 'मैं हमेशा मीडिया का सहयोग करता हूं, लेकिन हर एंगल से फोटो खींचने की क्या जरूरत है? सिर्फ हेडलाइन बनाने के लिए किसी की निजता से इस तरह नहीं उजागर की जा सकती. इस खेल में थोड़ी इंसानियत भी रखिए.'
माहिका शर्मा एक जानी-मानी मॉडल हैं. वे कई बड़े फैशन डिजाइनर के लिए रैंप वॉक कर चुकी हैं और कई म्यूजिक वीडियो व शॉर्ट फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं. उन्हें इंडियन फैशन अवॉर्ड्स में मॉडल ऑफ द ईयर भी मिल चुका है.
माहिका दिल्ली की रहने वाली हैं और उन्होंने अर्थशास्त्र व फाइनेंस में पढ़ाई की है. उनकी इंस्टाग्राम पर करीब साढ़े तीन लाख फॉलोअर्स हैं.
हार्दिक पांड्या ने साल 2020 में नताशा स्टैनकोविक से शादी की थी और उसी साल उनका बेटा अगस्त्य पैदा हुआ. लेकिन जुलाई 2024 में दोनों ने तलाक ले लिया.
इसके बाद हार्दिक का नाम ब्रिटिश सिंगर जैस्मिन वालिया से भी जुड़ा था लेकिन वह रिश्ता ज्यादा दिन नहीं चला. अब हार्दिक और माहिका एक-दूसरे के काफी करीब बताए जा रहे हैं.