menu-icon
India Daily

'गड्ढा हमने खोदा था, लेकिन खुद गिर...', हार के बाद ये क्या बोल गए हरभजन सिंह, जानिए पूरा मामला

India vs New Zealand: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने मुंबई में खेले गए तीसरे टेस्ट में भारतीय टीम को 25 रनों से हरा दिया है. इस जीत के साथ ही न्यूजीलैंड ने सीरीज में भारत का 3-0 से सूपड़ा साफ कर दिया है. न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में भारत की अप्रत्याशित 0-3 से हार पर विचार करते हुए पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह ने पिचों की स्थिति पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में पिचें बहुत ज्यादा स्पिन के अनुकूल रही हैं, जिसका कीवी टीम पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है.

India vs New Zealand

India vs New Zealand: न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में भारत की अप्रत्याशित 0-3 से हार पर विचार करते हुए पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह ने पिचों की स्थिति पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में पिचें बहुत ज्यादा स्पिन के अनुकूल रही हैं, जिसका कीवी टीम पर उल्टा असर हुआ. न्यूजीलैंड के गेंदबाजों, खासकर एजाज पटेल ने इन पिचों का पूरा फायदा उठाया और भारत की बल्लेबाजी को मुश्किल में डाल दिया.

हरभजन ने दिया बयान

हरभजन ने एएनआई से बातचीत के दौरान कहा, "यह पूरी सीरीज हम सभी के लिए बेहद निराशाजनक रही है. जब न्यूजीलैंड यहां आया था, तो यह उम्मीद की जा रही थी कि भारत सीरीज 3-0 से जीतेगा. लेकिन इस बार उन्होंने हमें मात दी और अपनी रणनीति में सफल रहे."

सीरीज के आखिरी टेस्ट में न्यूजीलैंड ने एजाज पटेल की शानदार गेंदबाजी के दम पर 25 रन से जीत दर्ज की. पटेल ने भारतीय बल्लेबाजी को ध्वस्त करने में अहम भूमिका निभाई और कुल 11 विकेट चटकाए. भारतीय टीम मात्र 147 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 121 रन पर ऑल आउट हो गई, जिससे न्यूजीलैंड ने भारत में पहली बार 3-0 से सीरीज जीतने का इतिहास रच दिया.

हमने गड्ढा खोदा - हरभजन

जवाबदेही के महत्व पर जोर देते हुए हरभजन ने कहा, "कप्तान के साथ-साथ पूरी टीम भी जिम्मेदार है. हमने न्यूजीलैंड को चुनौती देने के लिए स्पिन के अनुकूल पिचें तैयार की थीं, लेकिन यह रणनीति उल्टी पड़ गई. पिच की स्थिति न्यूजीलैंड के गेंदबाजों के लिए अधिक अनुकूल हो गई, खासकर एजाज पटेल के लिए, यहां पिचों पर काफी टर्न था - हमने गड्ढा खोदा, लेकिन हम खुद ही उसमें गिर गए."

उन्होंने कहा कि टेस्ट क्रिकेट का असली मकसद यह है कि मैच पांच दिन तक चले और आखिर में बेहतर टीम जीत जाए. हरभजन ने संतुलित पिचों की जरूरत पर भी जोर दिया. उन्होंने कहा, "अगर हमें अच्छा क्रिकेट खेलना है तो अच्छे विकेटों पर खेलना जरूरी है. मुझे लगता है कि मानक पिचों पर हम संभवतः 2-0 या 2-1 से सीरीज जीत सकते थे."