डोनाल्ड ट्रंप का अमेरिका का 47वां राष्ट्रपति बनना लगभग तय हो गया है. वोटों के मामले में उन्होंने अपनी प्रतिद्वद्वी और डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस को कहीं पीछे छोड़ दिया है. मजे की बात ये है कि डोनाल्ड ट्रंप की जीत के पीछे लोग भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे सफल कप्तान रहे महेंद्र सिंह धोनी का हाथ बता रहे हैं.
धोनी के फैंस ट्रंप की जीत के साथ ‘Thala for a reason’ मीम्स शेयर कर रहे हैं. मीम्स के साथ धोनी और ट्रंप की एक फोटो भी शेयर की जा रही है, दोनों की यह फोटो एक गोल्फ मैच के समय की है. अब आपको बता हैं कि फैंस ट्रंप की जीत के पीछे धोनी को क्यों वजह बता रहे हैं. इसके पीछे उन्होंने एक जबरदस्त थ्योरी दी है.
फैंस ने ट्रंप की जीत से जोड़ा धोनी का कनेक्शन
फैंस ने इसके पीछे धोनी की जर्सी का नंबर 7 बताया है. धोनी के एक प्रशंसक ने सोशल मीडिया पर लिखा. 'अमेरिकी चुनाव की तारीख-6-11-2024 धोनी की जर्सी के नंबर 7 से जुड़ी है. 6+1+1+2+2+4 = 16. 1+6 = 7'
6-11-2024
— Sanjeev Singh (@sanjiiv_singh) November 6, 2024
6+1+1+2+2+4=16
1+6=7 ✅
Thala for a reason. pic.twitter.com/k77GZrbCAf
एक अन्य शख्स ने लिखा, 'फोर्टी-7 प्रेसिडेंट, थाला फॉर द रीजन.'
एक तीसरे शख्स ने लिखा- '7 में से सात स्विंग स्टेट्स में विजय, थाला फॉर द रीजन'
Winning 7 out of 7 swing states. Thala for a reason. https://t.co/mN7uVburBd pic.twitter.com/v2RpMt7vkH
— Haasay Wabib 🏏 (@CaughtAtGully) November 6, 2024
America = 7 Letters, Thala for a reason 😁 Our man Dhoni plays golf for fun with the U.S President Trump , yay! ⛳ #USA2024 #Trump #MSDhoni pic.twitter.com/nEc2tr5Qms
— Shambhu Nath (@2shambhunath) November 6, 2024
#USElection2024
— Undying Love (@sangram_malik) November 6, 2024
The result you know, the effort you don't. Thala for a reason 😎 pic.twitter.com/znrogYMXwY
T R U M P
— RAJYOtsava (@vana_usabari) November 6, 2024
20 + 18 + 21 + 13 + 16
= 88
-->8+8 =16
1+6 ===7
Thala for a reason 🔥#USPresidentialElection2024 pic.twitter.com/jp2jryE2ag
दरअसल धोनी के फैंस के लिए 7 नंबर केवल एक नंबर नहीं बल्कि नेतृत्व, स्किल और सफलता का प्रतीक है. वहीं थाला (Thala) का तमिल में मतलब होता है लीडर. क्रिकेट में धोनी की अपार सफलता के चलते उनके फैंस उन्हें थाला कहकर बुलाते हैं.