VIDEO: 'गेंद हो तो ऐसी'...Liam Dawson ने फेंकी जादुई गेंद, बल्लेबाज का हो गया काम तमाम
Essex vs Hampshire: इंग्लैंड में खेली जा रही काउंटी चैंपियनशिप में लियाम डावसन नाम के स्पिनर ने एक कमाल की गेंद डाली है. देखिए...

Essex vs Hampshire: इन दिनों इंग्लैंड में काउंटी चैंपियनशिप 2023 खेली जा रही है. 19 सितंबर से एसेक्स बनाम हैम्पशायर के बीच मैच शुरू हुआ है. इंग्लैंड के चेम्सफोर्ड क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे इस मुकाबले में बाएं हाथ के फिंगर स्पिनर लियाम डावसन ने एक कमाल की गेंद डाली, जिस पर बल्लेबाज चारों खाने चित हो गया. लियाम डावसन अपनी टीम हैम्पशायर 49वां ओवर लेकर आए थे, इस ओवर की 5वीं गेंद पर उन्होंने पॉल वाल्टर नाम के बल्लेबाज का खेल कर दिया है.
After a couple of big shots from Tall Paul, Daws traps him stone dead 🪤 https://t.co/Fdl2UWYNGy pic.twitter.com/uza5bQIk0M
— Hampshire Cricket (@hantscricket) September 19, 2023
लियाम डावसन की गेंद ऑफ स्टंप के बाहर पकड़कर अचानक अंदर आ गई और सीधा बल्लेबाज के पैड पर जा लगी. अपील करते ही अंपायर ने अंगुली खड़ी कर दी. उधर बैटर को समझ ही नहीं आया की बॉल टर्न होकर इतना अंदर आएगी. उसे हिलने तक का मौका नहीं मिला. इसक विकेट का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
Essex vs Hampshire, मैच का हाल
अगर मैच की बात करें तो यह मुकाबला एसेक्स बनाम हैम्पशायर के बीच खेला जा रहा है. एसेक्स की टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया. पहले इनिंग में इस टीम ने पहले दिन के तीसरे सेशन तक 56 ओवर में 5 विकेट खोकर 166 रन बना लिए हैं. कप्तान टोम वेस्टली 50 रन बनाकर आउट हो गए. डेनियल लॉरेंस ने 36 रनों का योगदान दिया. फिलहाल क्रीज पर मैथ्यू क्रिचली और एडम रोसिंगटन मौजूद हैं.
🫖 TEA | @EssexCricket: 140-5 (51)
— Hampshire Cricket (@hantscricket) September 19, 2023
And the players take an early tea ☕️
Liam Dawson with two wickets and Kyle Abbott with one in the afternoon session 👊
Play will resume at 3:10pm if the rain stops.
🔢 Match Centre ⤵️
लियाम डावसन ने झटके 2 विकेट
इस मैच में हैम्पशायर के आलराउंडर लियाम डावसन ने कमाल की गेंदबाजी की है. उन्होंने अब तक 15 ओवर डाल दिए हैं. इस दौरान 69 रन दिए और 2 बड़े विकेट लिए. उन्होंने डेनियल लॉरेंस और पॉल वाल्टर को पवेलियन भेजा.