menu-icon
India Daily

VIDEO: अपने ही कप्तान से ही भिड़ गया स्टार गेंदबाज, गुस्से से छोड़ा मैदान, जानें वजह

ENG vs WI 3rd ODI: वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच खेले गए आखिरी वनडे में बवाल हुआ है. विंडीज टीम के कप्तान और तेज गेंदबाज में झगड़ा हो गया. जिसके बाद अल्जारी जोसेफ ने मैदान छोड़ दिया.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Alzarri Joseph
Courtesy: Twitter

ENG vs WI 3rd ODI: इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज पर वेस्टइंडीज ने 2-1 से कब्जा किया. आखिरी मुकाबला बारबाडोस में हुआ, जिसमें विंडीज ने 92 रनों के बड़ी जीत दर्ज की. यह सीरीज का डिसाइडर मैच था, क्योंकि पहले दो मैच 1-1 टीम ने जीते थे. आखिरी वनडे में विंडीज की जीत से ज्यादा कप्तान शाई होप और गेंदबाज अल्जारी जोसेफ के झगड़े की चर्चा है.

दरअसल, बारबाडोस में खेले गए इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच आखिरी वनडे में बीच ऐसा नजारा देखने को मिला, जो क्रिकेट में शायद ही कभी देखने को मिला हो. वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ और उनके कप्तान शाई होप के बीच पारी की शुरुआत में झगड़ा हो गया. जिसके बाद बॉलर ने मैदान छोड़ दिया. आइए जानते हैं पूरा मामला..

बताया गया है कि पारी के शुरुआती ओवर में जोसेफ ने कप्तान शाई होप से फील्डिंग पोजिशन बदलने को कहा, लेकिन होप ने उनकी बात नहीं मानी. इसके बाद जोसेफ को खासकर स्लिप में फील्ड प्लेसमेंट को लेकर नाराजगी जताते हुए देखा गया. हालांकि, उन्होंने वो ओवर जारी रखा और 148.2 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से शॉर्ट बॉल पर इंग्लैंड के जॉर्डन कॉक्स का विकेट लिया. विकेट के साथ मेडन ओवर निकालने के बाद वो बिना जश्न मनाए सीधे मैदान छोड़कर डगआउट में जाकर बैठ गए. इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी वायरल हो रहा है.



कोच ने समझाया, फिर लौटे जोसेफ

वेस्टइंडीज के कोच डैरेन सैमी ने बाउंड्री के बाहर जोसेफ को समझाने की कोशिश की, लेकिन वह गुस्से में अड़े रहे. थोड़ी देर बाद वह मैदान में लौट आए और 12वें ओवर से गेंदबाजी शुरू की. जोसेफ ने इस मैच में 10 ओवर में 45 रन देकर 2 विकेट लिए. उनके अलावा मैथ्यू फोर्ड ने 3 विकेट, रोमारियो शेफर्ड ने 2 विकेट और रोस्टन चेज ने 1 विकेट हासिल किया.



मैच का हाल

इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 263 रन बनाए थे. इसके जवाब में वेस्टइंडीज ने ब्रेंडन किंग (नाबाद 102) और कीसी कार्टी (नाबाद 128) की बेहतरीन शतकीय पारियों की मदद से 43 ओवर में ही 267 रन बनाकर जीत दर्ज कर ली.