ENG vs WI 3rd ODI: इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज पर वेस्टइंडीज ने 2-1 से कब्जा किया. आखिरी मुकाबला बारबाडोस में हुआ, जिसमें विंडीज ने 92 रनों के बड़ी जीत दर्ज की. यह सीरीज का डिसाइडर मैच था, क्योंकि पहले दो मैच 1-1 टीम ने जीते थे. आखिरी वनडे में विंडीज की जीत से ज्यादा कप्तान शाई होप और गेंदबाज अल्जारी जोसेफ के झगड़े की चर्चा है.
Gets angry! 😡
— FanCode (@FanCode) November 6, 2024
Bowls a wicket maiden 👊
Leaves 🤯
An eventful start to the game for Alzarri Joseph! 😬#WIvENGonFanCode pic.twitter.com/2OXbk0VxWt
कोच ने समझाया, फिर लौटे जोसेफ
वेस्टइंडीज के कोच डैरेन सैमी ने बाउंड्री के बाहर जोसेफ को समझाने की कोशिश की, लेकिन वह गुस्से में अड़े रहे. थोड़ी देर बाद वह मैदान में लौट आए और 12वें ओवर से गेंदबाजी शुरू की. जोसेफ ने इस मैच में 10 ओवर में 45 रन देकर 2 विकेट लिए. उनके अलावा मैथ्यू फोर्ड ने 3 विकेट, रोमारियो शेफर्ड ने 2 विकेट और रोस्टन चेज ने 1 विकेट हासिल किया.
Street cricket moment
— RTR (@natweetsnaistm) November 6, 2024
Alzarri Joseph is yelling at Captain to change the field
And left the field replaced by Sub 🤣🤣
#WIvsENG pic.twitter.com/eBKh1t9nbY
मैच का हाल
इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 263 रन बनाए थे. इसके जवाब में वेस्टइंडीज ने ब्रेंडन किंग (नाबाद 102) और कीसी कार्टी (नाबाद 128) की बेहतरीन शतकीय पारियों की मदद से 43 ओवर में ही 267 रन बनाकर जीत दर्ज कर ली.