menu-icon
India Daily

Emerging Asia Cup 2023: हांगरेकर के पंजे में पाकिस्तान ने तोड़ा दम, सुदर्शन के शतक से जीता भारत, जानें कब और किससे होगा सेमीफाइनल

Emerging Asia Cup 2023: श्रीलंका की मेजबानी में खेले जा रहे अंडर-23 इमरजिंग एशिया कप में बुधवार को भारत और पाकिस्तान की टीम के बीच भिड़ंत हुई जिसमें एक बार फिर से भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टूर्नामेंट में जीत की हैट्रिक लगाई.

auth-image
Edited By: Vineet Kumar
Emerging Asia Cup 2023: हांगरेकर के पंजे में पाकिस्तान ने तोड़ा दम, सुदर्शन के शतक से जीता भारत, जानें कब और किससे होगा सेमीफाइनल

Emerging Asia Cup 2023: श्रीलंका की मेजबानी में खेले जा रहे अंडर-23 इमरजिंग एशिया कप में बुधवार को भारत और पाकिस्तान की टीम के बीच भिड़ंत हुई जिसमें एक बार फिर से भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टूर्नामेंट में जीत की हैट्रिक लगाई. भारतीय टीम ने कोलंबो के मैदान पर खेले गए इस मैच में 8 विकेट से जीत हासिल कर अपने ग्रुप में टॉप किया जबकि पाकिस्तान की टीम ने दूसरे पायदान पर जगह बनाकर सेमीफाइनल की राह तय की.

हांगरेकर के पंजे में पाकिस्तान ने तोड़ा दम

मैच की बात करें तो पाकिस्तान की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और 48 ओवर्स में 205 रन के स्कोर पर ऑल आउट हो गई. भारतीय गेंदबाजों की बात करें तो राज्यवर्धन हांगरेकर ने सबसे ज्यादा 5 विकेट अपने नाम किये तो वहीं पर मानव सुथर ने भी 3 विकेट झटके. रियान पराग और निशांत सिंधु के खाते में 1-1 विकेट आये.

सुदर्शन-जोसे के दम पर जीता भारत

भारत ने बल्लेबाजी में शानदार प्रदर्शन करते हुए पहले विकेट के लिए 58 रनों की साझेदारी की. अभिषेक शर्मा (20 रन) अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में बदल पाने में  नाकाम रहे लेकिन साईं सुदर्शन (104) ने 10 चौके और 3 छक्कों की मदद से अपनी पारी को शतक में तब्दील करते हुए नाबाद 104 रनों की पारी खेली.

निकिन जोसे ने भी 53 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली तो वहीं पर कप्तान यश धुल ने भी नाबाद 21 रन बनाये. गेंदबाजों के बाद बल्लेबाजों के अच्छे प्रदर्शन के दम पर भारतीय टीम ने महज 36.4 ओवर्स में 210 रन बना डाले और मैच को 8 विकेट से अपने नाम कर लिया. अब एशिया कप के सेमीफाइनल मैच में भारतीय टीम का सामना बांग्लादेश से होगा तो वहीं पर पाकिस्तान की भिड़ंत श्रीलंका से होगी.

जानें कब और किसके बीच खेले जाएंगे सेमीफाइनल मैच

ग्रुप ए से श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान तीनों ही टीमों के 4 अंक थे लेकिन बेहतर रन रेट के चलते श्रीलंका और बांग्लादेश की टीम ने सेमीफाइनल में जगह पक्की की. वहीं पर ग्रुप बी से भारत ने अपने सभी मैचों में जीत हासिल कर 6 अंक बटोरे तो वहीं पर पाकिस्तान की टीम 4 अंक के दूसरे पायदान पर रही. एमरजिंग एशिया कप के सेमीफाइनल मैच 21 जुलाई (शुक्रवार) को कोलंबो में खेले जाएंगे, जहां पर पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच का मैच सुबह 10 बजे से पी सारा ओवल के मैदान पर खेला जाएगा तो वहीं पर भारत-बांग्लादेश के बीच का मैच दोपहर 2 बजे से आर प्रेमदासा के मैदान पर खेला जाएगा.

इसे भी पढ़ें- भारत और वेस्टइंडीज के बीच होने वाले दूसरे टेस्ट मैच की रिपोर्ट, जाने पिच और प्लेइंग इलेवन के बारे में