menu-icon
India Daily

'किसी में हिम्मत नहीं कि विराट से पूछे रणजी खेलेंगे या नही', कोहली के खेलने पर सस्पेंस बरकरार, आखिर किसने दिया यह बयान

रणजी ट्रॉफी में विराट कोहली दिल्ली की ओर से खेलते नजर आएंगे या नहीं अभी तक इस सवाल का जवाब सामने नहीं है. कोहली के खेलने पर सस्पेंस बना हुआ है. डीडीसीए के अधिकारी उनसे यह सवाल करने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
DDCA officials not have courage to ask Virat Kohli to play in Ranji Trophy or not
Courtesy: Social Media

विराट कोहली के रणजी ट्रॉफी खेलने पर संस्पेंस बना हुआ है. दिल्ली ने अपनी रणजी टीम के लिए खिलाड़ियों की जो संभावित लिस्ट जारी की है उनमें विराट कोहाली का नाम शामिल है. लेकिन अभी तक यह क्लियर नहीं हो पाया कि वह खेलेंगे या नहीं. दैनिक भास्कर की एक रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अधिकारी कोहली से बात करने की हिम्मत ही नहीं जुटा पा रहे हैं. पिछले 13 सालों से कोहली का नाम संभावितों में शामिल किया जा रहा है. 20212 के बाद से  कोहली ने कोई भी रणजी मैच नहीं खेला है. 

DDCA के अधिकारी इस बात का इंतजार कर रहे हैं कि अध्यक्ष रोहन जेटली और बचपन के कोच राजुकमार शर्मा कन्फर्मेशन दें कि कोहली मैच खेलने के लिए उपलब्ध रहेंगे या नहीं.  

विराट से बात करने की हिम्मद नहीं जुटा पा रहे DDCA के अधिकारी

DDCA के एक सीनियर अधिकारी ने दैनिक भास्कर से बातचीत में कहा, "विराट के रणजी खेलने न खेलने की बात तो दूर की है. अभी सबसे बड़ा सवाल यह है कि आखिर कोहली से यह सवाल करे कौन कि वह खेलें या नहीं."

रिपोर्ट के अनुसार डीडीसीए के अधिकारी विराट के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा का इंतजार कर रहे हैं. अभी वह बाहर गए हुए हैं. लौटने पर वह विराट कोहली से संपर्क करके उनका जवाब जानेंगे. जबकि डीडीसीए के अध्यक्ष रोहन जेटली इस समय दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर व्यस्त हैं. ऐसे में उनकी विराट से अभी बात नहीं हो पाई है. विराट कोहली इस समय मुंबई में हैं. 

न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज में विराट कोहली का बल्ला फेल रहा था. न्यूजीलैंड के खिलाफ विराट कोहली ने 3 मैचों में 15.50 की औसत से 93 रन बनाए थे. वहीं, बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में कोहली ने 5 मैचों में 23.75 की औसत से 190 रन बनाए थे. 2024 का साल विराट कोहली के लिए अच्छा नहीं रहा. उन्होंने 10 टेस्ट मैचों में 1 शतक और 1 अर्धशतक लगाया और 23.52 की औसत से सिर्फ 417 रन ही बनाए. 

रणजी की बात करें तो विराट कोहली अब तक 23 रणजी मुकाबले खेल चुके हैं. उन्होंने 50.77 की औसत से 1574 रन बनाए हैं, जिसमें 5 शतक शामिल है.